Hindi, asked by akshat2680, 11 months ago

eassy on water is life​

Answers

Answered by Munna121
1

Answer:

Explanation:

भूमिका:-> जीवन जीने के लिए जल की महत्वपूर्ण भूमिका है अर्थात जल के बिना जीवन नहीं। "जल है तो कल है" "पानी की एक-एक बूंद सोना है", "पानी अनमोल है", ऐसे कई नारे हैं जो पानी के महत्व को बताते हैं। पानी के बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। पानी इस धरा को हरे-भरे रखा हुआ है। अगर जल न होता तो पूरा यह भूभाग सुखा होता है यहां पर जीवन भी नहीं पनपता। जीवन का मुख्य स्त्रोत ही पानी है।

पानी का उपयोग:-> पानी हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पानी को पीकर ही हम अपनी प्यास मिटाते हैं। नहाने धोने से लेकर खाना बनाने तक हर जगह पानी का प्रयोग होता है। लेकिन प्रतिवर्ष इस धरती से पीने के पानी का स्तर कम होता जा रहा है। ध्रुवीय क्षेत्रों पर पड़ी बर्फ पिघल रही है और महासागरों का स्तर सिकुड़ता जा रहा है। देश के कई बड़े शहरों में पानी का संकट गहराया है। इसलिए हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। पानी को कभी व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में पानी की किल्लत पड़ जाएगी।

पानी का संकट:-> आज कई महानगर पानी के संकट से जूझ रहे हैं आबादी लगातार बढ़ रही है और पानी के प्राकृतिक स्त्रोत सूख रहे हैं। आने वाले कुछ वर्षों में दुनिया के आधे बड़े शहर पानी के संकट से जूझ रहे होंगे।

आज हमारा पर्यावरण इतना खराब हो चुका है कि जितनी बारिश होनी चाहिए इतनी नहीं होती ना ही पहाडी क्षेत्रों पर बर्फ पड़ती है। जिसके कारण पानी के प्राकृतिक स्त्रोत सूख रहे हैं। आने वाले समय में पानी का संकट दुनिया का सबसे बड़ा संकट होगा। जब हमें पीने के लिए पानी ही नहीं मिलेगा तो जीवन कहां संभव है?

उपसंहार:-> हमें पानी को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए उसका आवश्यकतानुसार ही प्रयोग करना चाहिए। पीने के पानी को कृषि कार्य से नहलाने इत्यादि में प्रयोग नहीं करना चाहिए । हमें पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना होगा इस धरा को हरा-भरा रखना होगा ताकि समय पर वर्षा हो और पानी के प्राकृतिक स्त्रोत ना सूखें।

Answered by Anonymous
0

Answer:

it

The water cycle, also known as the hydrologic cycle or the hydrological cycle, describes the continuous movement of water on, above and below the surface of the Earth. The mass of water on Earth remains fairly constant over time but the partitioning of the water into the major reservoirs of ice, fresh water, saline water and atmospheric water is variable depending on a wide range of climatic variables. The water moves from one reservoir to another, such as from river to ocean, or from the ocean to the atmosphere, by the physical processes of evaporation, condensation, precipitation, infiltration, surface runoff, and subsurface flow. In doing so, the water goes through different forms: liquid, solid (ice) and vapor.

Be Brainly

Similar questions