Hindi, asked by ayush79, 1 year ago

eassy on yadi mai pradhanmantri hota"" in hindi

Answers

Answered by sam139
169
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो, देश के हितों के लिए हर संभव प्रयास करता। मैं अपने प्रयासों को तीन चरणों में विभाजित करता। पहले चरण में देश में गरीबी, अशिक्षा, बेरोज़गारी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नए कानून और कारगर योजनाएँ बनाता और प्रयास करता कि इन योजनाओं को अपने प्रधानमंत्री काल में पूरा कर सकूँ। अपने दूसरे चरण में देश की कृषि व्यवस्था, लघु उद्योगों और व्यापार को बढ़ाने के लिए योजनाएँ बनाता। इसमें सर्वप्रथम में किसानों के हालात सुधारने की, कृषि को बढ़ाने, किसानों को उनकी उपज का उचित मेहनताना देने के लिए सुधारकार्य करता। मेरा प्रयास रहता कि ये सभी कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूरा हो पाएं, जिससे किसानों को इसका उचित लाभ मिल सके। इसी के साथ लघु उद्योग जो आज समाप्ति की कगार पर हैं, उन्हें बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करता क्योंकि आज भारत के ऐसे कार्य को विदशों में सराहा जाता है। इससे विदेशी मुद्रा को भारत लाया जा सकता है और लघु उद्योग के लोगों को भी मुनाफा मिलता। इस योजना से कई बेरोज़गारों को रोजगार मिलता। तीसरे चरण में देश के विकास, अर्थ व्यवस्था, कानून व्यवस्था और सुरक्षा की तरफ़ गंभीरता से ध्यान देता। क्योंकि कहीं न कहीं इन सभी बातों की अवहेलना की जाती है।

sam139: Plz mark as brainleist answer
Answered by NiaraArpita
21

Answer:

Here is your answer .

Hope it helps you.

Pls mark me as brain list.

Attachments:
Similar questions