Hindi, asked by 12MV, 1 year ago

EASY EXAMPLE OF KARUN RAS

Answers

Answered by hdewangan
29
मेरे हृदय के हर्ष हा ! अभिमन्यु अब तु है कहाँ।
दृग खोलकर बेटा तनिक तो देख हम सबको यहाँ।।
Answered by bhatiamona
8

करुण रस का उदाहरण

करुण रस में इसका स्थायी भाव शोक होता है इस रस में किसी अपने का विनाश या अपने का वियोग का वर्णन किया जाता है एवं प्रेमी से हमेशा के लिए  विछुड़ जाना या दूर चले जाने से जो दुःख या मुसीबत उत्पन्न होती है| अर्थात् जहाँ पर दोबारा मिलने कि आशा समाप्त हो जाती है करुण रस कहलाता है जैसे इसमें निःश्वास, छाती पीटना, रोना, भूमि पर गिरना आदि का भाव व्यक्त होता है|

Similar questions