easy example of shringar ras
Answers
Answered by
55
श्रंगार रस का उदाहरण
श्रंगार रस
श्रंगार रस में स्थाई भाव रति होता है इसके अंतर्गत सौन्दर्य, प्रकृति, सुन्दर वन, वसंत ऋतु, पक्षियों का चहचहाना आदि के बारे में वर्णन किया जाता है| श्रंगार रस में सुख की प्राप्ती होती है |
श्रृंगार रस में प्रेम,मिलने, बिछुड़ने आदि जैसी क्रियायों का वर्णन होता है तो वहाँ श्रृंगार रस होता है|
जैसे:
राधा-कृष्ण के प्रेम का वर्णन |
Answered by
2
"दूलह श्रीरघुनाथ बने दुलही सिय सुंदर मंदिर माही । गावति गीत सबै मिलि सुन्दरि बेद जुवा जुरि विप्र पढ़ाही।। राम को रूप निहारित जानकि कंकन के नग की परछाही । यातें सबै भूलि गई कर टेकि रही, पल टारत नाहीं।"...(तुलसीदास)
Explanation:
- रस का अर्थ है "स्वाद", और रस का सिद्धांत रंगमंच, संगीत, नृत्य, कविता और मूर्तिकला सहित शास्त्रीय भारतीय कलाओं के पीछे की प्राथमिक अवधारणा है।
- श्रृंगार नौ रसों में से एक है, जिसे आमतौर पर कामुक प्रेम, रोमांटिक प्रेम या आकर्षण या सौंदर्य के रूप में अनुवादित किया जाता है।
- ऊपर दिया गया तुलसीदास के कालजयी कृति से श्रृंगार रस का उदाहरण है।
Learn more: श्रृंगार रस
brainly.in/question/15668959
Similar questions