CBSE BOARD X, asked by Shubham006, 1 year ago

easy examples of valsalya ras and sringar ras..

Answers

Answered by Jeyanthan
2
Utho lala ab aankhe kholo
pani lai hnu muh dho lo.
.

Shubham006: ye kiska example hai
Answered by raoankit4554
0

1   shringar ras

"गाता शुक जब किरण बसंती छूती अंग पर्ण से छनकर

किंतु शुकी के गीत उमड़कर रह जाते सनेह में सन कर"

2  vatsalya

धूलि भरे अति शोहित स्याम जू , तैसी बनी सर सुन्दर चोटी ।  

काग के भाग बड़े सजनी , हरी हाथ से ले गयो माखन रोटी ॥  

या  

माँ ओ , कहकर बुला रही थी ,

मिट्टी  खाकर आई थी ।  

कुछ मुँह में कुछ लिए हाथ में,

मुझे खिलाने आयी थी ।  

मैनें पूछा - यह क्या लाई ?

बोल उठी माँ काओ ।  

हुआ प्रफुल्लित ह्रदय खुशी से ,

मैंने कहा - तुम्ही खाओ ।  

या  

जसौदा हरि पालन झुलावै।  

हलरावै, दुलरावै मल्हावै, जोइ- सोइ कछु गावै।  

मेरे लाल कौं आउ निंदरिया, काहे न आनि सुवावै।  

या

मेरे ख्याल इतने खूबसूरत नहीं हैं  

जिनको मैं फूलों-सी खूबसूरत तुम्हारी पलकों को  

छुआ दूँ और ये तुम्हारे लिए  

खूबसूरत सपने बन जाएँ।

mark as brainlist plzz

Similar questions