easy paragraph on media in hindi
Answers
Answer:
प्रस्तावना– जनतंत्र में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान हैं. मीडिया को लोकतंत्र का प्रहरी तथा चौथा स्तम्भ माना जाता हैं. संसद, विधायिका कार्यपालिका तथा न्यायपालिका द्वारा हुई चूक को सामने लाकर वह लोकतंत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देता हैं. मीडिया के कारण ही अनेक घोटाले उजागर होते है तथा जनता के अधिकारों की रक्षा होती हैं.
मीडिया का स्वरूप– मीडिया पत्रकारिता को कहते हैं. यधपि पत्रकारिता शब्द समाचार पत्रों से सम्बन्धित हैं किन्तु आज उसका व्यापक रूप मीडिया ही हैं. मीडिया के दो रूप हैं. एक मुद्रित या प्रिंट मिडिया तथा दूसरा इलेक्ट्रॉनिक मिडिया. मुद्रित मिडिया के अंतर्गत दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक त्रैमासिक पत्र पत्रिकाएँ आदि आते हैं.
इनमें समाचारों के अतिरिक्त विभिन्न घटनाओं और सामाजिक, साहित्यिक , सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक इत्यादि विषयों के बारे में प्रकाशित किया जाता हैं. टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट आदि इलेक्ट्रानिक मीडिया के अंतर्गत ही आते हैं. आज इलेक्ट्रानिक मीडिया का प्रभाव तथा प्रसार बढने के कारण मुद्रित पत्रकारिता पिछड़ गयी हैं किन्तु उसकी आवश्यकता कम नहीं हुई हैं.
समाचार पत्रों का विकास– समाचार पत्र शब्द आज पूरी तरह से लाक्षणिक हो गया हैं. अब समाचार पत्र केवल समाचारों से पूर्ण पत्र नहीं रह गया है बल्कि यह साहित्य, राजनीति, धर्म, विज्ञानं आदि विविध विधाओं को भी अपनी कलेवर सीमा में सम्भाले चल रहा हैं. किन्तु वर्तमान स्वरूप में आते आते समाचार पत्र ने एक लम्बी यात्रा तय की हैं. भारत में अंग्रेजी शासन के साथ समाचार पत्र का आगमन हुआ. इसके विकास और प्रसार में ईसाई मिशनरियों, ईश्वरचंद्र विधासागर और राजा राममोहन राय का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
प्रचलित पत्र पत्रिकाएँ तथा चैनल– देश के स्वतंत्र होने के पश्चात समाचार पत्रों का तीव्रता से विकास हुआ और आज कल अनेक अखिल भारतीय एवं क्षेत्रीय समाचार पत्र प्रकाशित हो रहे हैं. हिंदी भाषा में प्रकाशित होने नवभारत टाइम्स हिंदुस्तान जनसत्ता पंजाब केसरी, नवजीवन, जनयुग, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, भारत, आज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर आदि हैं. तथा अंग्रेजी में प्रकाशित टाइम्स ऑफ़ इंडिया इंडियन एक्सप्रेस हिंदुस्तान टाइम्स नार्दन इंडिया स्टेट्समैन आदि हैं. इसके आलावा अनेक साप्ताहिक पाक्षिक एवं मासिक पत्रिकाएँ भी प्रकाशित हो रही हैं.
इलेक्ट्रानिक मीडिया का भी खूब प्रचार हुआ हैं. दूरदर्शन के विकास में आज तक, जी न्यूज, सहारा, स्टार, सेट मेक्स इत्यादि अनेक देशी विदेशी चैनलों ने अपनी भूमिका अदा की हैं. समाचार पत्र मीडिया का एक प्रमुख अंग हैं. दूरदर्शन और रेडियो के रहते हुए भी समाचार पत्रों की व्यापकता और विश्वसनीयता बराबर बनी हुई हैं.
मीडिया का महत्व– जीवन के हर क्षेत्र के लिए आज मीडिया महत्वपूर्ण बन गया हैं. जनमत को प्रभावित करने और राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने में उसकी भूमिका सराहनीय हैं. व्यापारिक गतिविधियों को प्रकट करना, ग्राहक को सचेत करना, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर चर्चा करना, सामाजिक परिवर्तनों पर सही दृष्टिकोण रखना, और मनोरंजन समुचित स्थान देना तथा नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति को प्रकाश में लाना आदि अनेक ऐसे कार्य हैं जिन्होंने मीडिया को जीवन का महत्व पूर्ण अंग बना दिया हैं.
मीडिया का दायित्व– मीडिया के जीवनव्यापी महत्व को देखते हुए उससे कुछ दायित्वों के निर्वहन की आशा भी की जाती हैं. उससे यह भी अपेक्षा हैं कि वह विश्व शान्ति और विश्व बन्धुता की भावना को प्रोत्साहित करे.
Explanation:
Hope it helps you :)