Hindi, asked by Heenapruthi5636, 1 year ago

Easy Paragraph on samajic parv

Answers

Answered by Aaravtiwari
1
सामाजिक पर्व से तात्पर्य हमारे समाज में मनाए जाने वाले ऐसे प्रभु जो सामाजिक भाईचारे एवं संस्था के प्रतीक होते हैं सामाजिक पर्व कहलाते हैं ।

सामाजिक पर्व किसी धर्म विशेष जाति विशेष यह समूह विशेष से नहीं बल्कि एक समाज जिसमें सभी धर्मों के लोग सामाजिक प्रतिभाग कर समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हैं और उस पर्व को साकार करते हैं सामाजिक पर्व हमारे सौहार्द के प्रतीक होते हैं और हमें उन्हें मिलकर मनाना चाहिए वह आने वाली पीढ़ियों को भी यह विरासत के तौर पर देना चाहिए ।

Thanks
Similar questions