Science, asked by Chanchal1321, 11 months ago

एड्स (AIDS) रोग होने के चार कारण लिखते हुए इसके बचाव के दो उपाय लिखिए। एचआईवी (HIV) वायरस का नामांकित चित्र भी बनाइए।
अथवा
एड्स (AIDS) रोग के बारे में विस्तार से बताइए।
अथवा
एड्स का पूरा नाम लिखिए। इस रोग के होने के चार कारण लिखिए। HIV वायरस का नामांकित चित्र बनाइए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

एड्स का पूरा नाम रुक्वायर्ड इम्युनो डेफिसियेन्सी सिन्ड्रोम है |

यह एक लाइलाज प्राण घातक रोग है | इस रोग से मनुष्यों के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है |  

इस रोग के होने के चार कारण  

  • HIV के कारण यह रोग फैलता है |
  • असुरक्षित यौन रोग संबंध से कारण होता है |
  • एक ही इंजेक्शन वाली सुई का बार-बार  उपयोग करना |
  • संक्रमित माँ से गर्भ में पल रहे बच्चों को होता है |

एड्स (AIDS) रोग

  • विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को बनाया जाता है |  
  • एलीसा परीक्षण से एड्स का पता लगाया जा सकता है |
  • एड्स का अर्थ है रुक्वायर्ड इम्युनो डेफिसियेन्सी सिन्ड्रोम।
  • एचआईवी एक वायरस है जो एक विषाणु से फैलता है | ,  
  • हमारे शरीर की बीमारी के खिलाफ प्राकृतिक रक्षा करने पर हमला करता है।

एचआईवी/एड्स होने के लक्षण  

बुखार, पसीना आना, ठंड लगना

थकान

भूख कम लगना, वजन घटाना

मतली, उल्टी आना

गले में खराश रहना

दस्त होना

खांसी होना

सांसों लेने में समस्या

स्किन प्रोब्‍लम

Similar questions