Hindi, asked by princykerketta2006, 2 months ago

edhan ki bachat slogan in hindi​

Answers

Answered by ishusri410
2

1 . छोटे कामों के लिए साइकिल चलाओं, इस तरह बूंद बूंद ईधन बचाओं .

2 . पैदल चलने की तुम आदत बनाओ, इस तरह तुम ईधन बचाओं .

3 . ईधन है तरल सोना, वक्त हैं बचा लों इसे मत तुम खोना.

4 . ईंधन का उपयोग कम करे हम ना अब इसका व्यर्थ उपयोग करे .

5 . जागरूक नागरिक का तुम कर्तव्य निभाओं, ईंधन बचाओ।

6 . ईंधन अमूल्य संसाधन, इसका ना करो अत्यधिक दोहन।

7 . ईंधन का कम करोगे दोहन, तो पर्यावरण को सुरक्षित पाओगे .

8 . यदि आप ईधन नहीं बचाओगे तो देश की प्रगति भूल जाओगे.

9 . पेड़ों को काटकर मत जलाओं .

10 . ट्रैफिक लाइट पर बंद करें इंजन और बचाएं अमूल्य ईंधन।

11 . शिक्षित समाज की यही पहचान, जो करे ईंधन संरक्षण की बात.

12 . देश के प्रति अपना दायित्व निभाओ, ईंधन बचाओ।

13 . खुशहाली की एक ही चाबी, ईंधन की ना हो बर्बादी।

14 . तापमान में हो रही है वृद्धि, ईंधन की ना करो फिजूल में बर्बादी।

15 . गाड़ी छोड़ों साइकिल अपनाओं

पेट्रोल की हर बूंद बचाओं.

16 . यूँ व्यर्थ बहाओगे पेट्रोल की धार

तो कल कैसे चलेगी अपनी कार .

17 . बिजली, पानी, पेट्रोल, गैस आदि को बचाना

जन जन तक यह संदेश पहुचाना हैं.

18 . जो ईंधन बचाएगा, वही समझदार व्यक्ति कहलायेगा।

19 . ईंधन को हम बचाएगे सबके जीवन में आनन्द बरसाएगे.

20 . ईंधन का करोगे सही इस्तेमाल, तभी मिलेगी प्रदूषण से आजादी।

21 . ईंधन का करो सही इस्तेमाल, बदले में पाओ खुशहाल जीवन।

22 . आओ एक नई रीत चलाएं, ईंधन को बचाएं।

23 . जितना जलता ईंधन, उतना बढ़ता प्रदूषण

इंधन बचाओ, भविष्य का जीवन बचाओ।

24 . अपने दोस्त परिवार सबको बताओ, ईंधन बचाओ, पृथ्वी बचाओ।

25 . पृथ्वी को विनाश से बचाओ, ईंधन की मत करो बर्बादी।

26 . पैदल चलकर ईंधन की बचत करो, स्वस्थ शरीर पाओ।

27 . जीवन के जरूरी काम सब ठप हो जाएंगे, अगर ईंधन नहीं बचाओगे।

Similar questions