Hindi, asked by ria591, 1 year ago

education trip essay in hindi

Answers

Answered by tanvi7482
8
i hope correct this answer
Attachments:
Answered by rajnr411
12

Answer:

Explanation:

यात्रा व भ्रमण ज्ञान अर्जन व सीखने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर स्कूल के शैक्षिक भ्रमण में मिलता हैं. रोजाना की दिनचर्या से कुछ हटकर नयें स्थानों पर घुमने से न सिर्फ ज्ञान वृद्धि करता हैं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तन्दुरस्त भी बनाता हैं. इसी के चलते राज्य के अधिकतर शिक्षा संस्थान गर्मियों अथवा सर्दियों की छुट्टियों में बच्चों को इस तरह की शैक्षिक यात्राओं पर ले जाते हैं.

इस साल हमारे विद्यालय की सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स को राजस्थान के दर्शनीय स्थलों की सैर पर ले जाया गया. जयपुर उदयपुर व अजमेर हमारे लिए भ्रमण के स्थान चिन्हित किये गये. अगले दिन मैं अपने घर से कुछ पॉकेट मनी, कुछ कपड़ो के साथ तैयार होकर अपने कक्षा साथियो के साथ हमारी स्कूल बस से रवाना हुए.

हम अजमेर गये वहां हमने पुष्कर मन्दिर, झीले तथा ख्वाजा की दरगाह के दर्शन किये, शिक्षक मंडल हमे राजस्थान के माध्य मिक शिक्षा संस्थान ले गये इसके बाद हमने रेलवे स्टेशन पहुचे हमने सैकंड क्लाश का सफर किया तथा शाम होते होते हम जयपुर के लिए निकल गये. जयपुर के प्राचीन भवन और इमारते हमने पहली बार साक्षात् रूप में देखि, हवा महल सिटी पैलिस आदि के बारे में अध्यापक जी हमें बताते रहे.

हमारे इस शैक्षिक भ्रमण का अंतिम स्थल एतिहासिक शहर जिन्हें झीलों की नगरी कहते हैं उदयपुर था. उदयपुर की झीले व एतिहासिक इमारते तथा उनकी कहानियां सुनते सुनते हम अतीत में चले गये. सुंदर प्राकृतिक स्थल और शांति के माहौल में हमने पूरा उदयपुर शहर देखा और शाम को हम तीन दिवसीय शिविर पूरा कर प्रस्थान कर गये. हमारे स्कूलों में शैक्षिक भ्रमणं पर ले जाया जाता हैं.

वैसे तो इंसान जीवन भर कुछ न सीखता रहता हैं. मगर सिखने का स्वर्ण काल तो विद्यार्थी जीवन ही हैं. जीवन के इस पड़ाव में जितना अच्छे तरीके से तो उन्हें सीखने के अवसर दिए जाने चाहिए यात्रा शिक्षा का सबसे अच्छा जरियां हैं जिसका उद्देश्य चरित्र निर्माण होता हैं. यात्रा से बच्चों में अवेयरनेस बढ़ती हैं. चीजे संभालना, टिकट रखना समय पर गाड़ी समय पर पकड़ना अपने दोस्तों के साथ सामजस्य बनाना, अपने आस पास के स्थानों के बारे में जानना सीखेगे.

Similar questions