Hindi, asked by rithikareddy8008, 1 year ago

Educational trip ke vishya par do dosto ke beech samvad

Answers

Answered by prashastitalesara35
0
मीरा-- दो दिन बाद हम सब पिकनिक पर जाएंगे।

राज--हा, बड़ा मजा आएगा।

स्नेह -- मैं तो बहुत मस्ती करूंगा। ढेर सारी फोटो लूंगा।

मीरा-- मुझे तो पिकनिक स्पॉट के बारे में सोच-सोच कर खुशी हो रही है।

राज-- मुझे भी बनारस के बारे में सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है।

स्नेह-- वहां की आरती बहुत प्रसिद्ध है।

मीरा-- हां, मैंने भी सुना है।

राज-- वहां के घाट भी बहुत सुंदर है।

स्नेह-- सबसे ज्यादा सुंदर तो वहां का मंदिर है।

मीरा--बस अब जल्दी से हम सब बनारस पहुंचे तब तो मज़ा आ जाए।

Similar questions