Social Sciences, asked by banshaltech, 7 months ago

एफ्रो अमेरिकन रोजा पार्का ने नागरिक अधिकार आंदोलन शुरू किया था |​

Answers

Answered by hy080420
0

स्टीवन रीड 2012 में काउंटी के प्रोबेट जज चुने गए पहले अफ्रीकी-अमेरिकी भी थे. उन्होंने अलबामा में पहली बार एक ही लिंग में शादी करने की इजाजत दी थी.

अमेरिका के दक्षिणी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी को नागरिक अधिकार आंदोलन की जन्मभूमि कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि 1950 के दशक में श्वेतों को सीट देने के कानून की वजह से बसों का बहिष्कार किया गया था. आज यहां 200 साल के इतिहास में पहले अश्वेत मेयर चुने गए हैं. इनका नाम है स्टीवन रीड. स्टीवन एक काउंटी प्रोबेट जज हैं. उन्होंने एक स्थानीय टेलिविजन स्टेशन के मालिक और श्वेत व्यवसायी डेविड वूड्स को शिकस्त दी है. सिटी शो द्वारा अनौपचारिक नतीजे ऑनलाइन पोस्ट किए गए जिसमें स्टीवन को 67 प्रतिशत वोट मिले हैं. वे सिटी हॉल में 12 नवंबर को शपथ ले सकते हैं.

मीडिया द्वारा जारी तस्वीरों में यह दिख रहा है कि रीड के समर्थक टी-शर्ट पहने हुए हैं जिसके ऊपर लिखा है, "हमने इतिहास बनाया." अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार शहर की आबादी करीब दो लाख है जिसमें 60 प्रतिशत अफ्रीकन अमेरिकन हैं. मोंटगोमरी एडवर्टाइजर अखबार के अनुसार शहर के मेयर चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा, "यह चुनाव कभी मेरे बारे में नहीं था. यह चुनाव सिर्फ मेरे विचार के बारे में नहीं था. यह चुनाव इस शहर के सभी निवासियों और समूहों की उम्मीदों और सपनों के बारे में था."

रीड की जीत से इस शहर में एक नया इतिहास बना है. यह शहर 1861 में अमेरिका के संघीय राज्य की पहली राजधानी बनी थी. पिछले साल सभी लोगों के लिए समान न्याय की पहल ने शांति और न्याय के लिए राष्ट्रीय स्मारक और मोंटगोमरी में लेगेसी संग्रहालय खोला था. यह अमेरिकी गृहयुद्ध के बाद नस्लीय रूप से पीड़ित लोगों के सम्मान के लिए खोला गया था.

Answered by shailajarallabandi50
0

Answer:

please ask in english as it is social understand my problem i am still8th class only

Explanation:

mark me as brainlist

Similar questions