effect on environment and river during lockdown in hindi
Answers
Explanation:
the river will become more clean as due to lockdown the industries are closed and industries are one of the main reason for pollution in water as the industrial waste is thrown in the river water
Explanation:
कोरोना (Coronavirus) के कारण जारी लॉकडाउन (lockdown) के चलते प्रदूषण कम हो गया है। साथ ही साथ मानवीय गतिविधियां कम होने से नदियों और झीलों का प्राकृतिक रूप निखरकर सामने आ रहा है।
उत्तराखंड के पर्यटन शहरों और धार्मिक महत्व के तीर्थस्थलों में लॉकडाउन के चलते लगी मानवीय गतिविधियों में रोक से यहां की प्रकृति ने अपने मूल स्वरूप में लौटना शुरू किया है। कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते हुए उत्तराखंड में कुल 2756 पर्यटक अप्रैल माह में अब तक फंसे हुए हैं, वही पर्यटक उत्तराखंड में आज की तिथि में मौजूद हैं। इनमे 1227 पर्यटक भारतीय और 1529 विदेशी हैं। इनके अलावा कोई पर्यटक न तो लॉकडाउन के कारण यहां आ सकता है, न ही होटल पर्यटकों को अपने यहां ठहराने की इजाजत दे सकते हैं। गतिविधियां कम होने का असर यह है कि हरिद्वार में गंगा से लेकर नैनीताल में झील तक का स्वरूप अपनी प्राकृतिक सुंदरता को वापस पा चुका है।
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने लॉकडाउन अवधि में गंगा कितनी निर्मल हुई इस बात का पता लगाने को देवप्रयाग से हरिद्वार तक गंगा जल के सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। नमामि गंगे प्रॉजेक्ट के तहत उत्तराखंड में गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता का काम जारी है। इसके तहत गंगा से लगे 15 शहरों और कस्बों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि गंदगी गंगा में न जाने पाए। पीसीबी ने मंगलवार को दून में वायु प्रदूषण का स्तर मापा था और बुधवार को ऋषिकेश में वायु की गुणवत्ता का परीक्षण किया। पता चला कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में वायु प्रदूषण में फरवरी माह की अपेक्षा 50 फीसद से भी अधिक की कमी आई है।
HOPE IT HELPS..
PLEASE MARK BRAINLIEST....