Hindi, asked by narendra891, 1 year ago

Effects of social media elocution speech in Hindi

Answers

Answered by praveenya58
0

Answer:

if we use in negative manner there are many effects we will turn in bad way we will not concentrate on our studies we may spoil our life so social media will effect our life if we use in negative manner

Answered by Hansika4871
0

२१ स्ट सेंटुरी में इंटरनेट लोगो के जीवन का एक महत्व हिस्सा बन चुका है। पहले के जमाने में इंटरनेट न होने के कारण लोगों को खत लिखने पड़ते थे जो बराबर समय अपने रिश्तेदारों के पास पोहाचते नहीं थे तथा यात्रा अगर कोई करनी हो तो लंबी कतारो में टिकट के लिए खड़ा रहना पड़ता था, पर अभी सब ऑटोमेटेड हो चुका है। इंटरनेट ही इन सभी चीजों के लिए जिम्मेदार है।

लेकिन इंटरनेट आने के बाद सोशियल मीडिया साइट्स जैसे वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम इं सभी का उपयोग भी बढ़ गया है। लोग अपने विचार इसपर व्यक्त करते है अथवा अपने फोटोस डालते है। कहीं न कहीं इन कहानियों का भी दुष्परिणाम दिखाई देता है। फेसबुक पर कभी कभी बुरे विडियोज वायरल होते है जिसके कारण दो देशों में, अथवा दो साम्राज्य में अथवा दो जाती में वाद विवाद होते है और कभी कभी इंस्टाग्राम पर भी यही दिखाई देता है। वॉट्सएप पर झुटे फॉर्वर्डेड मेसेजेस आते है और अफ़वा फैलाने का कारण बन जाते है।

इसी के कारण सोशियल मीडिया कुछ लोगो में हिंसा फैलाती है और उसके दुष्परिणाम दिखाई देते है।

Similar questions