Ek acche Atithi mein kya kya gun hona chahiye path ke Aadhar par Apne vichar prakat kijiye
Answers
‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ के आधार पर अगर हम अपने विचार प्रकट करें तो हमारे अनुसार एक अच्छे अतिथि में निम्नलिखित गुण होने चाहिए...
- अतिथि को हमेशा सीमित समय के लिए किसी के घर पर मेहमाननवाजी के लिए जाना चाहिए और अपना काम शीघ्र से शीघ्र निपटा कर चले जाना चाहिए।
- अतिथि जब भी किसी के घर पर जाए तो मेजबान को अपने आने की सूचना दे दे ताकि मेजबान अपने अन्य जरूरी कार्यों में सामंजस्य बैठा सके।
- अतिथि को मेजबान के घर में आम परिवार जन की तरह रहना चाहिए और उसे किसी भी तरह के नाज-नखरे नहीं करना चाहिए।
- अतिथि को मेजबान की असुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। यदि उसे ऐसा लगे कि उसके कारण मेजबान को असुविधा हो रही है तो उसे तुरंत वहां से चले जाना चाहिए।
- अतिथि को बहुत लंबे समय तक मेजबान के घर पर नहीं रुकना चाहिए नहीं तो इससे अतिथिकी गरिमा भी कम होती है और मेजबान को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
"तुम कब जाओगे, अतिथि" व्यंग्यात्मक पाठ के माध्यम से लेखक क्या शिक्षा देना चाहते हे?
https://brainly.in/question/3436563
.............................................................................................................................................
लेखक ने उत्साह और लगन से अतिथि का स्वागत क्यों किया?
https://brainly.in/question/10519047
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
एक आदर्श अतिथि के गुण हैं कि उसे ज्यादा समय के लिए किसी के घर नहीं रुकना चाहिए। किसी के घर जाने से पहले उसे सूचना देनी चाहिए और ज्यादा औपचारिकता नहीं दिखा कर, घर में परिवार जन की तरह रहना चाहिए। एक अतिथि को मेजबान की सुविधाओं का भी ख्याल रखना चाहिए।
I hope you liked my short answer. So please, mark me as brainliest.