Hindi, asked by Anish0909, 8 months ago

Ek Achhe Vakta Ke 5 Gun Likho In Hindi

Answers

Answered by abhaymishra1667
0

Answer:

mark me brainiest I need only 2

Answered by gauravkumar2424
2

Answer:

एक अच्छे वक्ता में निम्नलिखित गुण होने आवश्यक है।

स्वयं पर विश्वास (आत्मविश्वास) - जब तक आपको स्वयं पर ही विश्वास नहीं होगा की आप यह कर सकते हैं, तब तक आप अच्छे वक्ता नहीं बन सकते.

ऊर्जा - आपमें वह ऊर्जा होनी चाहिए, जिससे आपको सुनने वालों को पता चले की जो बात आप करने जा रहे हैं उसके बारे में आपको ज्ञान है.

स्पष्टता - आप जो कहना चाहते हैं वह बात आपको सुनने वाले लोगों को भी समझ आनी चाहिए. अगर सामने वाले को पता ही ना चले की आप कहना क्या चाहते हैं तो आप एक अच्छे वक्ता नहीं. इसीलिए बातों में स्पष्टता अनिवार्य है.

अन्तरक्रियाशीलता - अच्छा वक्त सिर्फ अपनी बात दूसरों को नहीं समझाता अपितु दूसरों की बातों को सुनता भी है. यह ज़रूरी है कि आप दूसरों के विचारों के बारे में भी जानें.

मनोरंजक - एक अच्छा वक्त मनोरंजक होता है, जो की लोगों का ध्यान अपनी ओर बनाये रखे.ताकि जिस विषय के बारे में आप वक्तव्य कर रहे हैं उसमें उनकी रुचि बनी रहे.

pls mark as brainliest

Similar questions