ek aise mahaan vyakti ka parichay likhiye jinke karya se apko kuchh karne ki prerna milti hai aur apke jeevan me asha ka sanchaar hota hai
Hindi me likhe
Answers
Answer:
Vartika Jha bwo bhot acchi dancer hai so mujha unshae inspiration milte hai and. I am also a dancer
Answer:
Hello dear
Explanation:
मेरे पिता एक किसान परिवार से है, और मेरी माता एक गरीब किसान परिवार से रिश्ता रखती है। उनकी शादी से पहले मेरे दादा जी, मेरे पिताजी को पसंद नहीं करते थे बस उनमे काम की बातें ही होती थी, जैसे खेतों में काम करने के बारे में, पिताजी के पढाई खर्च, इत्यादि बस इतनी ही बातें होती थी। मेरे पिता जी अपनी पढाई के साथ-साथ खेतों में अपना ज्यादा समय दिया करते थे, और शादी के बाद मेरी माँ भी पिता और परिवार के साथ खेतों में काम करती थी। मेरी माता ज्यादा पढ़ी-लिखी तो नहीं है पर उन्हें अपने जीवन का अनुभव बहुत है, और वो अनुभव मेरे साथ साझा करती रहती है।
मेरे पिताजी घर के काम के साथ ही अपनी पढाई पूरी करके एक सरकारी विभाग में एक शिक्षक की नौकरी को हासिल किया। इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए वह भरी बरसात में इम्तिहान और साक्षात्कार देने पहुंचे थे। उन्होंने हमे बताया था की भारी बारिश के कारण वहां कम लोग आये थे, जिसके बाद उनका चयन एक अध्यापक के रूप में हो गया। उनके पिता जी पता नहीं क्यों उनकी इस नौकरी से खुश नहीं थे। पर मेरी माँ ने उन्हें समझाया की ये उनकी मेहनत का फल है और आप इस काम से कितने बच्चों को और उनके भविष्य को बना सकते है। पिता जी ने भी इस बात को समझा और वो अपनी नौकरी करने लगे।
पिताजी की नौकरी बाहर में होने के कारण मेरी माँ अकेले ही परिवार को संभालाती और परिवार के ताने सुनते हुए अपने काम को करने में लगी रहती थी। शायद सभी इस बात से नाराज थे की पिताजी बहार नौकरी कर रहे है और घर में काम में वो हाथ नहीं बटाते है|
इन सभी परिस्थितियों से निपटते हुए मेरे पिता जी और मेरी माता जी आगे बढ़ते रहे और आज वही मेरी प्रेरणा का श्रोत है और जब भी मैं किसी मुसीबत या परेशानी में होता हूँ तो उनको ही याद करता हूँ। और वही मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करते है।