ek aise vaikalpik urja स्रोत uकti का सचित्र वर्णन कीजिए जो सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है
Answers
Answered by
8
hiii mate
- सौर ऊर्जा वह उर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है।
- सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है।
- यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।
- वैसे तो सौर उर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की उर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है।
- सूर्य की उर्जा को दो प्रकार से विदुत उर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से और दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर उर्जा सबसे अच्छा उर्जा है।यह भविष्य में उपयोग करने वाली उर्जा है।
Similar questions