CBSE BOARD X, asked by shallumehra410, 2 months ago

Ek anuched lekhan in hindi​

Answers

Answered by sanmaykamble20062008
0

Toggle navigation

GO

Home >> Class 10 >> Hindi >>

Paragraph Writing in Hindi (अनुच्छेद-लेखन), Definition, Tips, Examples

Paragraph Writing Definition, Tips, Examples, अनुच्छेद-लेखन की परिभाषा, अनुच्छेद-लेखन के उदाहरण

Paragraph Writing (अनुच्छेद-लेखन) - इस लेख में हम अनुच्छेद-लेखन के बारे में जानेंगे। अनुच्छेद-लेखन होता क्या है? अनुच्छेद लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ कौन-कौन से हैं? और साथ ही इस लेख में हम कुछ अनुच्छेद अदाहरण के रूप में भी दे रहे हैं -

अनुच्छेद-लेखन की परिभाषा - Definition

किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य-समूह को अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।

दूसरे शब्दों में - किसी घटना, दृश्य अथवा विषय को संक्षिप्त (कम शब्दों में) किन्तु सारगर्भित (अर्थपूर्ण) ढंग से जिस लेखन-शैली में प्रस्तुत किया जाता है, उसे अनुच्छेद-लेखन कहते हैं।

'अनुच्छेद' शब्द अंग्रेजी भाषा के 'Paragraph' शब्द का हिंदी पर्याय है। अनुच्छेद 'निबंध' का संक्षिप्त रूप होता है। इसमें किसी विषय के किसी एक पक्ष पर 80 से 100 शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए जाते हैं।

अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। एक अच्छे अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।

Similar questions