Hindi, asked by alveenafatima28may20, 3 months ago

Ek aupcharik Patra likhe​

Answers

Answered by Anonymous
221

Answer:

\large{\underline{\underline{\textsf{\maltese{\red{औपचारिक पत्र का प्रारुप :-}}}}}}

  • ► दिनांक
  • ► सेवा में,
  • ► प्रधानाचार्य,
  • ► विद्यालय का नाम व पता...
  • ► विषय- (पत्र लिखने के कारण)।
  • ► महोदय जी,
  • ► पहला अनुच्छेद …
  • ► दूसरा अनुच्छेद …
  • ► आज्ञाकारी/आज्ञाकारिणी शिष्य/शिष्या,
  • ► क० ख० ग०
  • ► कक्षा ...

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

\Large{\underline{\underline{\textsf{\maltese{\red{औपचारिक पत्र का उदाहरण :-}}}}}}

दिनांक - 22 फरवरी 2021

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,

जोधपुर। 

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

विषय - अस्वस्थ होने के कारण अवकाश के संबंध में 

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

महोदय, 

सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी @LoveYouHindi आपके विद्यालय कक्षा (__) का छात्र हूँ। मुझे कल रात से तेज बुखार हो गया है। डॉक्टर ने जांच करने के बाद मुझे दवा दी है और दो दिन का विश्राम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं आज से दो दिन तक अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं रह सकूँगा। 

अत: आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने कृपा करे।

स:धन्यवाद!

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

@LoveYouHindi

कक्षा - (__)

\large{\underline{\underline{\textsf{\maltese{\red{अधिक जानकारी :-}}}}}}

अनौपचारिक-पत्र

इस प्रकार के पत्रों में पत्र लिखने वाले और पत्र पाने वाले के बीच नजदीकी था घनिष्ठ संबंध होता है। यह संबंध पारिवारिक तथा अन्य हो सगे-संबंधियों का भी हो सकता है और मित्रता का भी। इन पत्रों को व्यक्तिगत पत्र भी कहते हैं। इन पत्रों की विषयवस्तु निजी और घरेलू होती है। इनका स्वरूप संबंधों के आधार पर निर्धारित होता है। इन पत्रों की भाषा-शैली प्रायः अनौपचारिक और आत्मीय होती है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

पत्र के अंग

पत्र चाहे औपचारिक हो या अनौपचारिक, सामान्यतः पत्र के निम्नलिखित अंग होते हैं, जैसे-

  • पता और दिनांक
  • संबोधन तथा अभिवादन शब्दावली का प्रयोग
  • पत्र की सामग्री
  • पता की समाप्ति, स्वनिर्देश और हस्ताक्षर

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

\large{\underline{\underline{\textsf{\maltese{\red{संबंधित अन्य प्रश्न :-}}}}}}

https://brainly.in/question/35315236

Answered by adityak4m6le007
8

Answer:

Tumhe ye khud se karna he

nahi to future mein problem aiga

डी- 1801, नेपच्यून सोसायटी,

डीएस मार्ग, लोअर परेल,

मुंबई 400 008।

11 जून 2018।

सेवा,

प्रधान संपादक,

हिंदुस्तान टाइम्स,

मुख्य मार्ग,

मुंबई 400 001।

साहब जी,

विषय: मानसून के मौसम में हमारे इलाके में निर्माण कार्य हमें मुश्किलों का कारण बनता है।

आपके सम्मानित और सम्मानित दैनिक के माध्यम से, मैं अपने क्षेत्र में वर्तमान में हो रहे निर्माण और मरम्मत कार्य के कारण नगरपालिका के अधिकारियों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे इलाके के निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मानसून का मौसम कुछ दिनों पहले शुरू हुआ है और हमारी समस्याओं को बढ़ा रहा है।

मरम्मत का काम अब पांच सप्ताह से चल रहा है और समय से पीछे चल रहा है। और अब वर्तमान मौसम की स्थिति के साथ, हमें अपने क्षेत्र में जल भराव और बाढ़ की लगातार समस्या हो रही है। एक और चिंता सड़क पर पड़े मलबे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की है। जलभराव के कारण होने वाले रोग हमारी चिंताओं में से एक हैं।

इसलिए मैं आपके समाचार पत्र की मदद से संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। उम्मीद है, आप उनका ध्यान आकर्षित करने और इस मामले को जल्द से जल्द हल करने में हमारी मदद कर पाएंगे।

धन्यवाद,

भवदीय,

हस्ताक्षर

[श्री ग। XYZ]

Similar questions