Ek budhe ki atmakatha in hindi nibandh
Answers
Answered by
33
I hope you like it. plz rate
Attachments:
Answered by
65
Answer:
एक बूढ़े की आत्मकथा.
यह एक बूढ़े आदमी की आत्मकथा है जो अब सत्तर साल से उपर हो चुके है | वह बताते है अपनी जवानी में वह काम करते थे , सुबह रोज़ काम पर जाते थे | उनका एक प्यारा सा परिवार हुआ करता था | सुबह निकल कर रोज़ शाम को वापिस आना अपने परिवार को पालना | उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दी उन्हें अच्छा पढ़ाया और वह सब अपने-अपने काम में व्यस्त है | जैसे-जैसे मैं बूढ़ा होता गया | बच्चों ने मुझसे पीछा छोड़ दिया | आज मैं वृद्धाआश्रम में रहता हूँ | वह मुझे भूल गए है | मैंने अपना पूरा फर्ज़ निभाया लेकिन आज जब उनकी बरी आई तो मुझे यहाँ छोड़ दिया | अब तो बस अपनी जीवन के दिन गिनता हूँ कब जल्दी से खत्म से हो जाए | दुःख वाला जीवन जीने का मन नहीं करता | यह मेरी कहानी है |
Similar questions