Ek छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताते हुए 80 100 शब्दों में एक पत्र लिखिए
Answers
Answer:
प्रिया विनय,
चंडीगढ़ ,जालंधर ,गली नंबर 4
दिनांक- 19 दिसंबर 2020
विशय- छात्रावास में रहने वाले छोटे भाई को खोलना वायरस के बचाव के लिए उपाय देते हुए पत्र।
कैसे हो भाई पिछले साल पापा ने तुम्हें छात्रावास भेजकर तुम्हारे बारे में अच्छा सोच कर तुम्हें भाभी जाए वैसे तो तुम्हें पता ही होगा क्योंकि टीवी वगैरह में दिखाया जा रहा है कि इस बार कोरोना वायरस का भूचाल आया है हमारे देश में इससे बचाव के लिए तुम्हें 20 सेकंड तक होनी चाहिए 2 घंटे के अंदर अंदर और मांस निकलकर बाहर निकलना चाहिए और किसी से बात करते समय एक की दूरी बनाए रखना चाहिए यही बचाव के उपाय तुम्हें कुरना वाले से बचने की सहनशीलता देंगे।
तुम्हारा भाई
कुणाल
दिनांक 19 दिसंबर 2020
Answer:
प्रिय अनुज,
आशा करता हूं कि छात्रावास में मन लगाकर पढ़ाई कर रहे होगे और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहे होगे कल मैं एक सेमिनार में भाग लेकर आया जिसका विषय था योग और प्राणायाम जहां योग और प्राणायाम का महत्व बताया गया था मैंने महसूस किया योग प्रमुखता से प्राणायाम का मानव जीवन खास तौर पर छात्रों के लिए वरदान है जिसके द्वारा हम खुद को स्वस्थ और एकाग्र रख सकते हैं, अपने घर से दूर रहने में सबसे बड़ा नुकसान स्वास्थ्य का ही होता है क्योंकि हमारा जीवन और खानपान अनियमित हो जाता है परंतु योग प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा हम एकाग्र और स्वस्थ रह सकते हैं, इसलिए भाई नियमित रूप से योग प्राणायाम करो साथ ही पढ़ाई भी मन लगाकर करो, माता जी और पिता जी का आशीर्वाद |
तुम्हारा भाई
विनय