Hindi, asked by kumarkanhaiya487, 8 months ago

Ek Chhote ladke aur dukandar khilaune Walon ke bich samvad​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

 hello!

छोटे बालक का नाम राजू है । दूकानदार को वह काका कहकर पूकारता है ।

=================================

राजू ( मूस्कान लिए) :- प्रणाम काका , कैसे हैं आप।

दूकानदार :- मै ठीक हूँ बेटा , लेकिन मै तूम्हे सूबह से यहाँ घुमते देख रहा हूँ , क्या बात है।

राजू :- दरसल , मुझे वो हवाईजहाज चाहिए । जब से मैने देखा है , मुझे उसके साथ खेलने की बैचेनी- सी हो गयी ।

दूकानदार :- तो खरीद लो ना !!

राजू :- पहले आप किमत तो बताइए , काका ।

दूकानदार ( हँसते हुए) :- बताता हूँ -बताता हूँ ।

( हवाईजहाज के पिछले ��िस्से को दूकानदार ने देखकर कहा ) छोटू !! ये तो मात्र २४०₹ कि है ।

राजू ( उदास मन से ) :- २४० ₹ ।।।

दूकानदार :- हाँ - हाँ , २४० ₹ ।

राजू ( उदास होकर लौटने लगा , उसके आँखो में आँसू भर गये थे) तभी,

दूकानदार :- अरे , बिटवा लौट क्यों रहे हो , कूछ तो बोलते जाओ ।

राजू ( रूका और आँसू पोछकर बोला ) :- काका । माँ ने केवल १५० ₹ दिये , वो भी जिद कर मिला है , और मैने जो खिलौना पसंद किया उसका दाम २४० ₹ है ( फिर राजू के आँखो में आँसू आ गये)

दूकानदार :- अरे -रे !!! तू रो मत , जाके पिताजी से माँग लो , तब ले लेना अपना मनपसंद हवाईजहाज ।

राजू :- पिताजी तो गूस्से हो जाते हैं , नही देंगे ।

( अब राजू फूटफूटकर रोने लगा )

दूकानदार :- अरे -रे , तू पहले रोना बंद कर । और ला तेरे पास जितने रूपयै हैं। ( दूकानदार संतुष्ठी भरे मन से बालक को देखकर बोले)

राजू ( खूश होकर आंसू पोछते हूए थैले से अति उत्सुकता के साथ रुपयै निकालकर ) :- ये लिजिए काका । ( कूद-कूद कर बोला ) जल्दी से मुझे हवाईजहाज दीजिए ।।

दूकानदार ( हँसते हुए) :- ठीक है - ठीक है । ( हवाईजहाज देकर ) येलो , तूम्हारा हवाईजहाज ।

अब इसमे बैठकर उड़ते रहो । हा - हा -हा ....।

राजू ( मुस्कुराते हूए) :- ही- ही ।। मेरा हवाईजहाज । ये..........। काका आप बहूत अच्छे है । अब मै आप से ही खिलौने लिया करूँगा ।

दूकानदार ( हँसते हुए) :- ठीक है , पर अगली पूरा रुपयै लाना ।

हा- हा - हा - हा ।

राजू :- ठीक है , काका । अब जा रहा हूँ -( हवाईजहाज को सहलाते हुए )

दूकानदार :- जा जल्दी , माँ राह देख रही होगी ।

राजू हाथ हिलाते हूए जा रहा है ।

Similar questions