Ek Dainik Samachar Patra ke sampadak ko apni Kavita prakashit karane ka Anurodh karte hue Ek Patra
Answers
Answer:
सेवा में,
दैनिक जागरण
कोलकाता
विषय-- अपनी रचना के प्रकाशन हेतु।
महोदय,
आपके दैनिक पत्रिका में मैं हर दिन लोगों की रचना पढ़ता हूं जो बहुत प्रेरणा दायक होता है। मैंने भी कल एक रचना लिखी है जो मैं आपके जागरण में प्रकाशन करवाना चाहता हूं। मैं भी चाहता हूं कि मेरी रचनाओं से और लोग भी प्रेरणा ले ताकि मैं और भी रचना लिखी सकूं।
आशा करता हूं कि आप इस नए लेखक के बात को समझेंगे और मेरी रचना को आपके दैनिक जागरण में स्थान अवश्य देंगे।
Explanation:
सेवा में
संपादक
“क” दैनिक समाचार पत्र
“ख” क्षेत्र
“ग” नगर
विषय : अपनी कवितायें “क” दैनिक समाचार पत्र में छपवाने हेतु ।
मान्यवर ,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। और मुझे कवितायें और कहानियां लिखने का शौक है। मेरे पास अपनी लिखी हुई कविताओं का एक अच्छा संग्रह भी है। मेरी दिली इच्छा हैं कि मेरी कवितायें लोगों तक पहुंचे। और उसके लिए आपके समाचार पत्र से अच्छा माध्यम और क्या हो सकता हैं।
इसीलिए मान्यवर से विनम्र निवेदन है कि अपने समाचार पत्र में मेरी कविताओं को प्रकाशित करने की कृपा करें । मैं अपने द्वारा लिखी गई कुछ बेहतरीन कवितायें को इस पत्र के साथ ही आपके पास भेज रहा हूं।
धन्यवाद।
भवदीय
य .ह.ग