India Languages, asked by AlyaSingh49081, 1 year ago

Ek din maine pucha suraj se tum itna q jalte ha kavita

Answers

Answered by Anonymous
0

आँखें मलकर धीरे-धीरे

सूरज जब जग जाता है ।

सिर पर रखकर पाँव अँधेरा

चुपके से भग जाता है ।


हौले से मुस्कान बिखेरी

पात सुनहरे हो जाते ।

डाली-डाली फुदक-फुदक कर

सारे पंछी हैं गाते ।


थाल भरे मोती ले करके

धरती स्वागत करती है ।

नटखट किरणें वन-उपवन में

खूब चौंकड़ी भरती हैं ।


कल-कल बहती हुई नदी में

सूरज खूब नहाता है

कभी तैरता है लहरों पर

डुबकी कभी लगाता है ।


पर्वत –घाटी पार करे

मैदानों में चलता है ।

दिनभर चलकर थक जाता

साँझ हुए फिर ढलता है ।


नींद उतरती आँखों में

फिर सोने चल देता है ।

हमें उजाला दे करके

कभी नहीं कुछ लेता है ।



I hope this will help you

If not then comment me

Similar questions