Hindi, asked by Parveza8625, 7 months ago

Ek din mujhe bhagvan mil Gaye par nibandh

Answers

Answered by vedank13022
0

Answer:

यदि मुझे भगवान मिल जाए, यह कल्पना सुनने में ही कितनी अच्छी लगती है | यदि यह सच हो जाए तो कितना आनंद आएगा | बचपन से किताबों में जिस भगवान के बारे में पढ़ा, दादा – दादी से जिनके बारे में सुना, मंदिरों में जाकर जिनसे प्रार्थना की वो भगवान यदि मुझे मिल जाए तो मेरी ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहेगा |

सबसे पहले तो मैं भगवान से ढेर सारी बातें पूछूँगा जैसे कि वो हमेशा छुपे क्यों रहते हैं ? जिस तरह हम दूसरों को देख सकते हैं उसी तरह उन्हें क्यों नहीं देख सकते | मैं उन्हें बताऊँगा कि यदि हर कोई उन्हें मेरी तरह देख पाए तो दुनिया का कितना भला हो जाएगा | आज दुनिया में हर जगह भगवान के नाम पर लड़ाई हो रही है | यदि भगवान ही सबको दिखाई देने लगे और वो सबकी बातों का जवाब दे दे तो लडाईयों का ये झंझट ख़त्म | दुनिया में कितनी शांति हो जायेगी | इसके बाद मैं उनसे इस दुनिया के बारे में पूछूँगा | इतनी बड़ी दुनिया उन्होंने क्यों और कैसे बनाई और हम लोगों को इतना छोटा क्यों बनाया | हमारे अलावा उन्होंने कोई और दुनिया बनाई है क्या यह जानना भी जरुरी है | यदि बनाई हो तो मैं उनसे प्रार्थना करूँगा कि मुझे एक बार उन दुनिया के सैर जरुर कराएँ |

इसके बाद मैं भगवान को अपने माँ और पिताजी से मिलाऊँगा | वैसे तो भगवान सबको जानते हैं | उन्हें किसी से मिलने की जरुरत नहीं पर मेरे माँ और पिताजी को उनसे मिलकर बहुत ख़ुशी मिलेगी | इसके बाद मैं भगवान से अपने फायदे की ढेर सारी चीजें माँग लूँगा | मैं भगवान को बोलूँगा कि मुझे दुनिया का सबसे समझदार आदमी बना दो | मेरा कक्षा में हमेशा प्रथम क्रमांक आए | कक्षा में प्रथम क्रमांक लाने पर मेरे शिक्षक मुझसे बहुत प्रसन्न रहेंगे | यह सोचकर ही मैं बहुत खुश हो रहा हूँ | इसके बाद मैं भगवान से अपने और अपने परिवार के लिए अच्छी सेहत अवश्य माँगूंगा | अच्छी सेहत के बिना मनुष्य खुश नहीं रह सकता |

धन्यवाद !

Similar questions