Hindi, asked by laxmidhar1980swain, 11 months ago

Ek Din to Gulli Danda khelne ke bad Bada aur Chhota bhai bade bhai sahab ke samne poochha Ki Kya pratikriya Hui ​

Answers

Answered by bhatiamona
22

एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटे भाई बड़े भाई साहब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?

एक दिन जब छोटा भाई गुल्ली डंडा खेलने के बाद भोजन के समय लौटा तो बड़े भाई ने प्रतिक्रिया बहुत भयानक थी| वह बहुत क्रोधित थे| बड़े भाई ने गुस्से में उसे खूब लताड़ाउन्होंने छोटे बही को बहुत डांटा | उन्होंने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा| गुल्ली-डंडा खेल की उन्होंने बहुत बुराई की | उनके अनुसार यह खेल का कोई भविष्य नहीं है | इस खेल को खेलकर कुछ भी हासिल नहीं होगा | यहभी कहा की तुमने बहुत घमंड हो गया है| यह अभिमान एक टूट जाता है| जिस प्रकार रावण का टूट गया था और उसका सर्वनाश हो गया था | बड़े भाई साहब ने उसे सलाह  तुम्हें  अपना सारा समय पढ़ाई की और लगाना चाहिए |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16210883

Katha nayak ne time table kyu banaya  from badey bhai sahab

hindi

स्पर्श भाग 2​

Similar questions