Hindi, asked by vishavjasrotia4224, 1 year ago

Ek fashion Parast aur dusri sadgi Pasand behno Ke beech samvad

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

बहन1:रिया तुम हमेशा साधारण कपड़े पहनती हूँ , तुम्हारा मन नहीं करता की मैं फैशन करूं|  

बहन2: नहीं मुझे ऐसे हो रहना अच्छा लगता है |

बहन1: मुझे तो फैशन करना अच्छा लगता है, नए स्टाइल के कपड़े पहनना |  

बहन2: अपनी-अपनी पसंद होती है , मुझे यह अब अजीब लगता है |

बहन1: अजीब की क्या बात हमें हर चीज़ के बारे में पता होना चाहिए क्या चल रहा है |

बहन2: हाँ वह तो सही कह रही हो |

बहन1: बालों से लेकर कपडों से लेकर मेकप से लेकर करना अच्छा लगता है |  

बहन2: तुम तो कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भी कर लेती हो |

बहन1: ऐसा नहीं है |

बहन2: ऐसा ही है , मैंने देखा जहाँ जरूरत भी न हो तब भी तुम बन कर रहती हो |

बहन1: मुझे अब आदत हो गई है |  

बहन2: जब जरूरत होती है मैं तभी थोड़ा बहुत कर लेती हूँ , कब कोई प्रोग्राम होता है |    

बहन1: हाँ अपनी-अपनी सोच है |  

Similar questions