Ek fati pustak ki aatmkatha essay in hindi class 12th
Answers
Answered by
9
कैसे हो मेरे प्यारे मित्रो,
आज सोचा मैने कि कुछ किया जाए इसलिए आप लोगो से बात ही करने लगा।
अब इस हालत में मैं कर भी क्या सकता हु,अब तो मैं किसी काम का भी नही रहा।जिसने मुझे खरीद कर लाया था उसने आपमुझे इस तरह इस्तेमाल किया कि मेरे शरीर का कोइ भी पन्ना सही से नही बचा।सब फट गए।इधर उधर बिख़र गए ।अगर अब कोई मेरा इस्तेमाल करना भी चाहे तो कैसे करे मुझमे से कुछ पन्ने गायब ही है।अब आधा अधुरा अध्याय कोन पढ़ना चाहेगा।
आप सब को पता है जब हमें बनाया जाता है बनने के बाद से खरीदे जाने तक हम बस यही सोचते है कि हम अपने खरीददार के साथ उसके बहुत अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। ऐसे जियेंगे की उसकी पूरी जिंदगी उसके काम आएंगे।पर यहा आने के बाद अन्दाज़ा लगता है कि जो सोचा था उसका सब ऊटला होने वाला है। हमे लाते ही फेंक दिया जाता है । हम किसी कोने में पड़े रहते है। पड़े पड़े फैट जाते है। हमारा दोस्त बनकर रहने का सपना सपना ही रह जाता है।और ऐसे ही एक दिन हमे किसी कूड़ेदान या कही कचरे में फेंक दिया जाता है। हमारी इज़त नहि की जाती।दोस्तो आप ही बताओ जहा हमारी इज़्ज़त नही की जाती जहा हमारा इस्तेमाल नही किया जाता वहा किसी को कैसे ज्ञान मिलेगा। कैसे वो आगे बढ़ेंगे।सोचो ओर विचार करो।
आज सोचा मैने कि कुछ किया जाए इसलिए आप लोगो से बात ही करने लगा।
अब इस हालत में मैं कर भी क्या सकता हु,अब तो मैं किसी काम का भी नही रहा।जिसने मुझे खरीद कर लाया था उसने आपमुझे इस तरह इस्तेमाल किया कि मेरे शरीर का कोइ भी पन्ना सही से नही बचा।सब फट गए।इधर उधर बिख़र गए ।अगर अब कोई मेरा इस्तेमाल करना भी चाहे तो कैसे करे मुझमे से कुछ पन्ने गायब ही है।अब आधा अधुरा अध्याय कोन पढ़ना चाहेगा।
आप सब को पता है जब हमें बनाया जाता है बनने के बाद से खरीदे जाने तक हम बस यही सोचते है कि हम अपने खरीददार के साथ उसके बहुत अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे। ऐसे जियेंगे की उसकी पूरी जिंदगी उसके काम आएंगे।पर यहा आने के बाद अन्दाज़ा लगता है कि जो सोचा था उसका सब ऊटला होने वाला है। हमे लाते ही फेंक दिया जाता है । हम किसी कोने में पड़े रहते है। पड़े पड़े फैट जाते है। हमारा दोस्त बनकर रहने का सपना सपना ही रह जाता है।और ऐसे ही एक दिन हमे किसी कूड़ेदान या कही कचरे में फेंक दिया जाता है। हमारी इज़त नहि की जाती।दोस्तो आप ही बताओ जहा हमारी इज़्ज़त नही की जाती जहा हमारा इस्तेमाल नही किया जाता वहा किसी को कैसे ज्ञान मिलेगा। कैसे वो आगे बढ़ेंगे।सोचो ओर विचार करो।
Similar questions
Geography,
7 months ago
Math,
7 months ago
Computer Science,
7 months ago
History,
1 year ago
Psychology,
1 year ago
English,
1 year ago
Hindi,
1 year ago