Hindi, asked by jiyanitapopat, 10 hours ago

Ek Gaon tha Ek Gaon Mein vyapari Tha vyapari Hamesha Nahin chijen lakar bechta tha Taki uska Vyapar badhane aur usse Jyada munafa ho Ek Bar vyapari Aisi chij Bechne ke liye Laya apurn Kahani Ko purn kijiye in hindi
please answer the question

Answers

Answered by ROHITHCHITTURI
0

Answer:

2d is not possible because for d sub shell l = 2 when n = 2, l can be 0 and 1 only.So l = 2 is not possible for 2d and this orbital is

not possible.

4f is possible because for f, l = 3 when n = 4 is possible.

6d is possible because for d, l = 2, n=6 is possible.

3g is not possible because for g sub shell l = 4 where n=3 is not possible.

Answered by qwstoke
1

दिए गए विषय पर अपूर्ण कहानी की निम्न प्रकार से पूर्ण किया गया है।

  • एक गांव में किशन नाम का एक व्यापारी था।
  • वह अपना व्यापार बढ़ाने के लिए नई नई चीजें गांव में बेचने के लिए लाता था।
  • एक बार किशन उस गांव में वीडियो गेम बेचने के लिए लाया।
  • गांव के बच्चे पहले तो समझ नहीं पाए कि यह क्या चीज है, परन्तु जब किशन ने उन्हें वीडियो गेम पर तरह तरह के खेल खेलना दिखाया तो उन्हें यह सब जादू जैसा लगा।
  • बच्चो को यह वीडियो गेम बहुत पसंद आया। गांव के लगभग सभी बच्चों ने हठ करके वह गेम खरीद ली।
  • अब सभी बच्चों का ध्यान केवल वीडियो में गेम था। बच्चे पढ़ाई - लिखाई छोड़कर , खेलकूद छोड़कर केवल वीडियो गेम में बटन दबाते रहते।
  • सभी बच्चो में यह होड़ लग गई कि कौन क्रिकेट वाली गेम में सबसे अधिक अंक बनाएगा।
  • उस महीने बच्चो की छमाही परीक्षा भी थी, किसी भी बच्चे ने अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी नहीं की। जब दिवाली की छुट्टियों के बाद परीक्षा परिणाम आया तब सभी अभिभावकों को पाठशाला में बुलाया गया क्योंकि उस गांव के सभी बच्चों के अंक परीक्षा में बहुत कम आए थे, कई बच्चे अनुत्तीर्ण हो गए थे, किसी के गणित में शून्य अंक थे तथा किसी के अंग्रेजी में बहुत कम अंक थे।
  • अब सभी अभिभावकों को लगा कि पानी सर से ऊपर जा चुका है , बच्चों को सबक सीखना ही पड़ेगा।
  • लोगों ने किशन से कहा कि भविष्य में वह उस गांव में कोई चीज बेचने नही आयेगा तथा न ही किसी बच्चे से मिलेगा।
  • किशन को बहुत पछतावा हुआ , उसने माफी मांगी तथा यह अनुमति ली कि वह वहीं वस्तु इस गांव में बेचने आयेगा जो बच्चों के लिए उपयोगी हो।
  • सभी बच्चो से उनके पिता ने वीडियो गेम लेकर किशन को वापस कर दी। सभी बच्चो ने भी क्षमा मांगी ।

कहानी से शिक्षा - इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें मनोरंजन के साथ पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए

शीर्षक - इस कहानी का उचित शीर्षक होगा

" वीडियो गेम "

Similar questions