ek jamindaar kahani in hindi
Answers
गांव के ही एक जमीदार के खेत में गरीब किसान ने अंगूर की बेल लगा दी, किसान मन लगाकर उस बेल की रोजाना देखभाल करने लगा, समय पर पानी और खाद डालता था, कुछ दिनों में ही वो बेल काफी बड़ी हो गई
.
.
गांव के ही एक जमीदार के खेत में गरीब किसान ने अंगूर की बेल लगा दी, किसान मन लगाकर उस बेल की रोजाना देखभाल करने लगा, समय पर पानी और खाद डालता था, कुछ दिनों में ही वो बेल काफी बड़ी हो गई
एक बार एक किसान ने अपने गांव के जमींदार के खेत में अंगूर की बेल लगाई। अब किसान हर रोज उसकी देखभाल करता। समय -समय पर पानी डालता और खाद लगाता। कुछ समय बाद अंगूर की बेल बड़ी हो गई और उस पर अंगूर आने लग गए।
किसान के मन में एक दिन विचार आया कि यह अंगूर तो जमींदार के खेत में उगे हैं। इसीलिए इस पर जमींदार का भी हक है। इस कारण किसान हर रोज उस जमींदार को थोड़े-थोड़े अंगूर देने लगा।
जमींदार ने 1 दिन विचार किया कि यह बेल तो मेरे खेत में लगी है तो इस पर मेरा अधिकार है। इसलिए सभी अंगूर मेरे हैं। जमींदार के मन में लालच उत्पन्न हो गया। इस वजह से उसने अपने नौकर को खेत में भेज दिया और कहा कि उस अंगूर की बेल को उखाड़ कर अपने आंगन में लगा लो।
किसान कुछ नहीं बोल पाया क्योंकि वह बेल जमींदार के खेत में थी।
जमींदार के नौकर अब उस बेल की देखभाल करते थे। वह अत्यधिक मात्रा में पानी लगाते थे। इस वजह से वह बेल धीरे-धीरे सूख गई। जमीदार नहीं समझ पा रहा था कि यह बेल क्यों सूख रही है। अंत में एक दिन अंगूर की बेल पूरी तरह से नष्ट हो गई।
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है जितना भी मिले उसी में खुश रहना चाहिए। लालच करना अच्छी बात नहीं है। लालच करने वाला व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रह सकता।