Ek Kahani likhiye Jiska Aadhar Ho Jeevan Mein naitikta ka mahatva Hindi mein
Answers
इस कहानी से हमें यह पता चलता है की हमें कामचोरी और झूठ नहीं बोलना चाहिए |
Explanation:
एक बार एक गांव में एक जमीदार के यहां 2 लोग काम करते थे एक का नाम था मधु और एक का नाम था गोपाल मधु और गोपाल जमीदार के यहां खेतों का काम संभालते थे परंतु मधु बहुत चलाक और कामचोर था और गोपाल सारे दिन खेतों में काम करता था और शाम को जब दोनों जमीदार के सामने आते थे तो मधु अपने शरीर पर मिट्टी और गाय पर मिट्टी लगाकर आता और गोपाल हाथ पैर धोकर आता हूं और जमीदार को लगता कि मधुबनी बहुत मेहनत किया है और गोपाल आलसी और कामचोर है इसलिए जमीदार ने गोपाल को भरपेट खाना देने लगा और मधु को अच्छा खाना रहना सब देने लगा एक दिन जमीदार के रसोइए ने देखा कि मधु पेट भरकर भोजन नहीं कर रहा और वही गोपाल अपने हाथ काट रहा है उसका पेट भी नहीं भर रहा है उसे लगा कुछ गड़बड़ है और और रसोइए ने जमीदार की पत्नी को यह सारी बात बता दी उसकी पत्नी ने जमीदार को बोला कि आप खेत का काम देखो कि दोनों खेतों में क्या करते हैं जमीदार बिना बताए 1 दिन खेत में गया और देखा कि गोपाल खेतों में बहुत मेहनत कर रहा है और मधु वही कामचोर तालाब के पास सो रहा है जमीदार को बहुत गुस्सा आता है और और वह बिना बताए वापस आ जाता है शाम को जब दोनों आते हैं तो जमीदार मधु को कहता है कि तुम मेरे पास आओ और जाकर गोपाल के पूरे शरीर की मालिश करो उसको अच्छे से तेल लगा कर नहला धुला कर लाओ जमीदार ने कहा तुमने मुझसे झूठ बोला है इसकी तुम्हें सजा मिलेगी और तबसे गोपाल को उन्होंने पैसे के लेनदेन के काम में लगा दिया और मधु को खेतों में काम करने लगा