Hindi, asked by shubhsahu113, 10 months ago

Ek Kavita Jo apne sapne ke bare mein batati hai

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

होंगे कब सपने मेरे पूरे,

मन की ये आवज हैं।

कब मिलेगा वो सब मुझको,

जिसका ना आगाज हैं।

सपनो ने मेरी नींदे लूट ली,

चैन भी मेरा छीन लिया।

इन सपनो ने सपने में भी,

चैन से ना जीने दिया।

कब मिलेगा वो सब मुझको,

जिसका ना आगाज हैं।

सुनकर मेरे सपनो को बस,

दुनिया सारी हँसती हैं।

बिन पंखो के कहकर मुझको,

ताने देती रहती हैं।

होंगे चुप ये दुनिया वाले,

ये मुझको विशवास हैं।

सब मिलेगा वो सब मुझको,

जिसका मुझे आगाज है।।

✔✔✔Hope its help you✔✔✔

Answered by Anonymous
3

Explanation:

सपनों के पंख होते हैं

इनमें चमकीले रंग होते हैं

कुछ सच्चे होते हैं

कुछ बेरंग भी होते हैं

कुछ ढंग के होते हैं

कुछ बेढंगे भी होते हैं

Similar questions