ek kille ki atmakatha hindi essay
Answers
महाराष्ट्र के रायगड किले में छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह 6 जून को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में करीब 4 लाख लोग शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में चीन, पोलैंड, यूनान, बुल्गेरिया और ट्यूनीशिया के राजनयिक भी शामिल होंगे।
रायगड किला
वैसे घूमने के लिए लिहाज महाराष्ट्र कई लोगों को आकर्षित करता है वहीं मलाड से 25 किमी दूर रायगड जिले में स्थित रायगड किला भी लोगों को लुभाता है।
इस किले का ऐतिहासिक महत्व है। एक समय था जब यह मराठा राजा छत्रपति शिवाजी की राजधानी हुआ करता था। कई ऐसी वजह हैं जिनके चलते एक बार आपको यहां जरूर आना चाहिए।
समुद्र तल से इस किले की ऊंचाई करीब 2700 किमी है और इस तक पहुंचने के लिए आपको 1700 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी होंगी। अगर आप सीढ़ियां नहीं चढ़ना चाहते तो रोपवे से जा सकते हैं जिसमें बस 5 मिनट लगेंगे।
इस किले का नाम पहले रायरी था जिसे शिवाजी ने बदलकर रायगड कर दिया था। शिवाजी ने यहां युद्ध से छिपने के लिए छोटी-छोटी गढ़ियां, अनाज इकट्ठा करने की जगह, बड़ा सा किचन, मीटिंग रूम, मार्केट, एक रानी का महल जिसमें छह कमरे थे, राजा-रानी के आने के लिए गुप्त दरवाजे पानी इकट्ठा करने के लिए 10 से ज्यादा पानी के टैंक और अपराधियों को सजा देने के लिए जगह वगैरह सब बनवा रखा था।
अगर आप यहां घूमने जाएं तो ये सब देखने के पूरे दिन का वक्त लेकर आना चाहिए। यह हरी सहायाद्री की पहाड़ियों पर है तो यहां का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। छत्रपति शिवाजी और उनके वफादार कुत्ते की समाधी भी इसी किले के अंदर है। इस किले में एक मंदिर भी है। हालांकि पुराना होने की वजह से रायगड किला अपनी रौनक खो चुका है। फिर भी इसका ऐताहिक महत्व और खूबसूती लोगों को यहां खींच ले आती है। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो मानसून सबसे सही मौसम है।