Hindi, asked by RoyalAshish143, 1 year ago

Ek Ladka Shahar ke Mahavidyalay Mein padhna kahani lekhan​

Answers

Answered by Priatouri
3

दिए गए शब्दों के आधार पर कहानी लेखन इस प्रकार है

Explanation:

एक बार की बात है एक गाँव में एक आदमी अपने बेटे के साथ रहता था | उस गाँव में कोई भी सड़क पक्की न थी जिस कारण गाँव के लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था| बूढ़े का बेटा पढ़ाई में काफी होशियार था | एक दिन जब बूढ़े की तबियत ख़राब हो गई तो बूढ़े को अस्पताल ले जाते समय बारिश के कारण गाडी के पहिये गीली सड़क में धंस गए| इस कारण बूढ़े की मृत्यु सड़क सही न होने के चलते हो गई |

अब बूढ़े के लड़के ने प्रण लिया कि वो अपने गाँव में एक अच्छी सड़क का निर्माण करेगा | इसलिए वो लड़का शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर चला गया जहाँ उसने एक महाविद्यालय में दाखिला लिया| अपनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद उस लड़के ने अपने गाँव में एक सड़क का निर्माण किया और बाकी लोगों को भविष्य में सड़क न होने के चलते अपनी जान गंवाने से बचाया |

और अधिक जानें:

बोतल किनारा कंगन कागज़ पर कहानी लेखन  

https://brainly.in/question/10623419

Similar questions