Hindi, asked by Harishtopper7453, 1 year ago

ek maulik kahani likhiye jiska ant prastut vakya se kiya gya ho aur mane rahat ki sas lete hue socha ki aaj mera manav jivan safal ho gya

Answers

Answered by bhatiamona
19

Answer:

यह कहानी एक लड़की की है, उसका नाम आरती है | आरती बहुत ही गरीब परिवार से थी | आरती के माता -पिता बड़ी मेहनत करके अपने परिवार का गुज़ारा करते थे | आरती पढ़ना चाहती थी | उसे संगीत में बहुत पसंद था | उसके पिता जी उसे कहते थे , की संगीत में कोई फ़ायदा नहीं है | आरती ने अपने पिता जी को विश्वास दिलाया , पिता जी आप मुझ पर भरोसा रखो मैं संगीत में आगे पढ़ना चाहती हूँ , और मुझे पढ़ने दो| यह विश्वास दिला कर मैं आगे की पढ़ाई करने के लिए शिमला चली गई | आरती ने घर से पैसे लेने से मना कर दी और अपने आप मेहनत करके आगे समय निकला |आरती ने पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी जगह संगीत सिखाया और अपना समय निकला | "अंततः वह  अपनी योजना में सफल हो गई और उसने नेट का पेपर दिया और पास हो गई | अब आरती एक कॉलेज में संगीत की अध्यापक है | आरती ने उसके बाद अपने माता-पिता की सेवा की और उसके माता-पिता ने उसके लिए बलिदान दिए थे वह तो नहीं चूका सकती थी पर उसने माता-पिता को बहुत खुशियाँ दी | और मैंने | माता-पिता को खुश देखकर और अपने उपर गर्व महसूस देखकर  मैंने  राहत की सांस लेते हुए सोचा कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया। मैंने अपने माता-पिता का सर ऊँचा करके दिखाया |

Answered by Priatouri
7

कहानी-लेखन |

Explanation:

एक बार मेरी माँ बहुत अधिक बीमार थी। मैं अपनी माँ को लेकर जगह-जगह भटक रहा था लेकिन कहीं भी किसी भी तरह का इलाज मेरी मां की जान बचाने के काम नहीं आता दिखाई दे रहा था। जब मेरी माँ की हालत बहुत अधिक बिगड़ने लगी और मुझसे उनकी यह दशा देखी नहीं गई सवेरे हाथ जोड़कर गंगा मैया से मन्नत मांगते हुए विनती की कि वे मेरी माँ को ठीक कर दे उनके ठीक होते ही मैं उन्हें गंगा मैया के दर्शन करवाने लाऊंगा।

मेरी मन्नत मांगने के कुछ समय बाद ही मेरी माँ ठीक हो गई। किन्ही कारणों की वजह से मैं 4 साल तक अपनी माँ को गंगा मैया के दर्शन करवाने नहीं ले जा सका। और आज अचानक से मैंने अपनी माँ को गंगा मैया के दर्शन कराने की योजना बनाई। अब मेरे सर से माँ को गंगा मैया के दर्शन कराने का बोझ भी उतर गया। और इस प्रकार मैंने आज राहत की सांस लेते हुए सोचा कि आज मेरा मानव जीवन सफल हो गया।

और अधिक जानें:  

लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी  

https://brainly.in/question/6869727

प्यासा कौवा विषय पर एक कहानी लिखिए

https://brainly.in/question/10408020

Similar questions