Math, asked by junaidansari27, 1 year ago

Ek painting Banane Mein Jaana Door Se 3 Beta 4 ghante kaam tha

Answers

Answered by sris70713
0

डिम्पल कुमार मैसुरिया का नाम जितना रोचक है, उससे कहीं ज्यादा रोचक उनकी कहानी है। ये कहानी मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे एक ऐसे शख़्स की है, जिसने अपनी चित्रकला से मोबाइल गेमिंग की दुनिया में अपनी बेहद ख़ास पहचान बनाई है। सबसे ख़ास बात ये है कि डिम्पल अपनी कला को कुछ इस तरह से निखारते चले गए कि उनकी ज़िंदगी एक शानदार और बेमिसाल तस्वीर की तरह बन गयी। उनके बनाये चित्रों की तरह ही डिम्पल की ज़िंदगी में अलग-अलग रंग हैं और हर रंग का अपना अलग महत्त्व है। डिम्पल की ज़िंदगी की तस्वीर में जहाँ संघर्ष का गाढ़ा रंग है, वहीं कामयाबी का सुनहरा रंग भी है। उनकी ज़िंदगी में विस्मय के अलग-अलग अनोखे रंगों के साथ संतुष्टि और संतोष के दिलकश रंग भी हैं। एक मायने में कहानी रंगों की है, जीवन में रंगों के महत्त्व की है और ऐसी तस्वीर की है, जिसमें एक कामयाब ज़िंदगी को साझा करने वाले सभी रंग अपनी-अपनी माकूल जगह पर मौजूद हैं।


Similar questions