Environmental Sciences, asked by Muhammad1412, 1 year ago

ek paul swachatekade in marathi nibandh

Answers

Answered by AaanyaKandwal
1
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 146वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आज अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर पीएम के साथ दिल्ली के करीब 50 सरकारी स्कूलों के 2500 से ज्यादा बच्चे ‘स्वच्छता शपथ’ लेंगे। 44 सरकारी स्कूलों के करीब 2700 बच्चे इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री के साथ शपथ पत्र पढ़ेंगे और स्वच्छता मिशन की शुरुआत के तहत निकाले जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी ‘वाकाथन’ में भी हिस्सा लेंगे। 

'स्वच्छ भारत अभियान' को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम संसदीय क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में झाड़़ू लगाएंगे। मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गणतंत्र दिवस की तरह ही जमीन से आसमान से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सिक्यॉरिटी सिस्टम के तहत राजपथ के आसपास कृषि भवन, रेल भवन सहित सभी सरकारी दफ्तर बुधवार दोपहर बाद एक बजे बंद हो गए और दो बजे दिल्ली पुलिस ने उन्हें सील कर दिया। इन इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

आज कार्यक्रम के दौरान इन इमारतों की छतों पर स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। आसमान को सुरक्षित रखने के लिए हाई सिक्यॉरिटी इलाके में एक एयर सिक्यॉरिटी सिस्टम की तैनाती की गई है। इलाके की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कमांडो के अलावा मोबाइल दस्ते, विमान रोधी तोप और एनएसजी के स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे। खोजी कुत्ते और और बम निरोधक दस्ते समारोह स्थल की जांच करेंगे। 

उधर, राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामोनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल सचिवालय और संबद्ध कार्यालयों के सभी अधिकारियों को, प्रेजिडेंट्स एस्टेट के निवासियों और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाएंगे और इससे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। 

इस बीच, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश के लोगों से अपील की कि स्वच्छता को राष्ट्रीय जुनून बनाएं और सुनिश्चित करें कि देश का कोना-कोना साफ रहे। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हम सभी के लिए अवसर है कि हम बापूजी के सत्य, अहिंसा एवं सर्वांगीण विकास के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।’ देश में केंद्र सरकार के करीब 30.98 लाख कर्मचारी हैं। केंद्र सरकार के हर विभाग ने अपने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने की योजना बनाई है। 

कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने सभी विभागों के सचिवों को लिखे पत्र में कहा, ‘इस प्रकार के बड़े अभियान को सफल बनाने के लिए, बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने और साथ ही यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि घरों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों, कार्यस्थलों, गलियों, सड़कों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, प्रतिमाओं, स्मारकों, नदियों, झीलों, तालाबों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई में लोगों की भागीदारी हो।’ 

इंदौर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू होने वाले स्वच्छ भारत अभियान को महत्वपूर्ण पहल करार देते हुए बापू की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी मुहिम बताती है कि देश की सोच किस ओर जा रही है। सुमित्रा ने बेंगलुरु से फोन पर बताया, 'देश में सरकार के स्तर पर सफाई के अभियान की शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान इंगित कर रहा है कि देश की सोच किस दिशा में जा रही है।' उधर, जयपुर में भी राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह आज अमर जवान ज्योति के पास महिला, पुरुष और बच्चों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाएंगे। वह स्वयं विधानसभा के सामने जनपथ पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे। 

चंडीगढ़ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल राज्यव्यापी अभियान का नेतृत्व बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में कल एक कार्यक्रम में करेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के सारे कर्मचारी सुबह नौ बजे दफ्तर पहुंचेंगे और स्वच्छता शपथ लेने के बाद इस अभियान में दो घंटे तक शामिल होंगे। 

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और हरियाणा सरकार के तहत अन्य पदाधिकारियों सहित राजनीतिक पदाधिकारियों से कहा है कि वे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए ना करें। चुनाव आयोग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि अभियान की विषय वस्तु के साथ मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं के भाषण में कोई राजनीतिक सामग्री ना मिलाई जाए। 

गांधी जयंती पर शुरू हो रहे अभियान में शामिल होते हुए केरल स्थानीय प्रशासन विभाग ने एक महीने के स्वच्छता सह जागरण अभियान का खाका तैयार किया है। इसमें सरकारी और स्वंयसेवी एजेंसियों को शामिल किया जाएगा। राज्य के पंचायत एवं सामाजिक कल्याण मंत्री एमके मुनीर ने बताया कि इसमें सैकड़ों सफाई कर्मी शामिल होंगे और राज्य के कोने-कोने से गंदगी दूर करेंगे। 
Answered by thewordlycreature
1

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 146वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आज अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर पीएम के साथ दिल्ली के करीब 50 सरकारी स्कूलों के 2500 से ज्यादा बच्चे ‘स्वच्छता शपथ’ लेंगे। 44 सरकारी स्कूलों के करीब 2700 बच्चे इंडिया गेट पर प्रधानमंत्री के साथ शपथ पत्र पढ़ेंगे और स्वच्छता मिशन की शुरुआत के तहत निकाले जाने वाली तीन किलोमीटर लंबी ‘वाकाथन’ में भी हिस्सा लेंगे। 

'स्वच्छ भारत अभियान' को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम संसदीय क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में झाड़़ू लगाएंगे। मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गणतंत्र दिवस की तरह ही जमीन से आसमान से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सिक्यॉरिटी सिस्टम के तहत राजपथ के आसपास कृषि भवन, रेल भवन सहित सभी सरकारी दफ्तर बुधवार दोपहर बाद एक बजे बंद हो गए और दो बजे दिल्ली पुलिस ने उन्हें सील कर दिया। इन इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

Similar questions