Ek Rajya ke mukhymantri hone ke Naate vidhansabha ke Neta ke roop mein aap kaun kaun se Karya Karenge in hindi
Answers
Answer:
एक राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते विधानसभा के नेता के रूप में आप कौन कौन से कार्य करेंगे l
Explanation:
HOPE IT WILL HELP YOU^o^
Answer:
१) अपने राज्य के रेलवे स्टेशन पर रह रहे गरीब लोगो का पता लगाएंगे
२) उन गरीब लोगो के लिए आवास बनवाया जाएगा ।
३) जो बच्चे सड़क किनारे कचरा चुनते है उनको घर से उठा कर पढ़ाई करने के लिए भेजा जाएगा , और उसके माता पिता को एक नौकरी दी जाएगी ।
४) और युवाओं से सदा संपर्क में रहने के लिए कदम उठाए जाएंगे ।
५) लड़कियों और माताओं के लिए सारे साधन मुफ्त कर दिए जाएंगे
६) राज्य में रोजगार का उत्तम प्रबंध करना होगा ।
७) मंत्री मंडल में ये सारी बाते पेस की जाएंगी अगर मंत्रीगण नहीं माने तो उनको पार्टी से निष्काशित कर दिया जाएगा ।
८) भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ।
आपके इस प्रश्न के उत्तर के सहारे मेरे मन में मेरे राज्य के लिए को बाते थी वो मैंने आपको बताया है , बहुत बहुत धन्यवाद् ।
राज्य बिहार जिला मुजफ्फरपुर