Hindi, asked by dhanvir9813, 1 year ago

Ek tinka par anuched in hindi

Answers

Answered by dcharan1150
3

तिनका - एक छोटी सी आशा |

Explanation:

"डूबते हुए को एक तिनके की सहारा" यह उक्ति तो आपने अपने जीवन में कई बार सुना ही होगा | वैसे इस उक्ति में निराशा से घिरे हुए व्यक्ति को एक छोटी सी आशा की किरण दिखने के बारे में कहा गया हैं | क्योंकि यह पूरी की पूरी जगत आशाओं के सहारे टीका हुआ हैं |

हर एक कार्य, हर एक घटना एक सिर्फ एक छोटी सी आशा के ऊपर ही सफल हो जाती हैं | इसलिए हमें कभी भी आशा का त्याग नहीं करना चाहिए | जब जीवन में हर तरफ से निराशा आपको घेर रही हो तब आप सिर्फ भगवान जी को ही याद करना | क्योंकि वह ही सर्वस्व हैं | उनकी आशा की दीप भले ही देरी से नजर आए परंतु वह अवश्य ही आपके अंधकार और नीरस जीवन में उजाला भर देगा |

Answered by bdubey530
0

Answer:

Nice, it very much correct answer

Similar questions