ek tribhuj jiska ek kod 15 °h aur karn 1meter to area kya hoga
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
मान लिया कि MNO एक समकोण त्रिभुज है, जिसका कोण M = 900 अर्थात समकोण है।
समकोण के सामने वाली (सम्मुख) भुजा कर्ण (Hypotenuse) कहलाती है।
समकोण के संलग्न क्षैतिज भुजा को आधार (base) तथा समकोण के संलग्न उर्ध्वाकार भुजा को लम्ब (Perpendicular) कहा जाता है।
कर्ण को प्राय: अंग्रेजी के अक्षर
h
से निरूपित किया जाता है, चूँकि कर्ण को अंग्रेजी में Hypotenuse कहते हैं।
आधार को प्राय: अंग्रेजी के अक्षर
b
से निरूपित किया जाता है, चूँकि आधार को अंग्रेजी में Base कहा जाता है।
लम्ब को प्राय: अंग्रेजी के अक्षर
p
से निरूपित किया जाता है, चूँकि लम्ब को अंग्रेजी में Perpendicular कहा जाता है।
अत: पाइथागोरस प्रमेय के अनुसार,
(कर्ण)2 = (लम्ब)2 + (आधार)2
या,
h
2
=
p
2
+
b
2
-------- (i)
इस प्रमेय का नाम ग्रीक के गणितज्ञ पाइथागोरस (Pythagoras) के नाम पर रखा गया है। इस प्रमेय को पाइथागोरियन प्रमेय (Pythagorean Theorem) भी कहा जाता है। तथा इस प्रमेय से प्राप्त समीकरण (i) को पाइथागोरियन समीकरण (Pythagorean Equation) कहा जाता है।