Hindi, asked by wwwmanassencho2662, 1 year ago

ek vivek dimag mein hota hain aur ek vivek dil mein hota hain

Answers

Answered by abhi1239
1
ek vivek ,vivek ke papa ke scrotom me bhi tha
Answered by mchatterjee
14
दिल और दिमाग हम सबके पास है मगर क्या हम इसका उपयोग ठीक तरह से कर पाते हैं। दिल और दिमाग में हर रोज एक जंग होती है। हम समझ नहीं पाते हैं कि आखिर कौन जीतेगा दिल या दिमाग?

आप जब भी सोचते हैं आशा है कि दिल से ही सोचते हैं क्योंकि सोचते हम भले ही दिमाग से हो मगर आखिरी बाजी दिल ही मार जाता है। 

दिल और दिमाग की जंग में दिमाग ही जीत जाता है।यदि आप मेरे जैसे हैं, तो संभवतः आपको अपने जीवन में निर्णय लेने के लिए सभी प्रकार की सलाह मिल गई है-- " आप अपने दिल को सुनो।" 

अपने दिमाग का प्रयोग तर्कसंगत निर्णय लेने में करें। विवादित बयानों के लिए दिमाग की जरूरत होती है। वहां दिल के निर्णय की कोई महत्व नहीं रहती है। 

इसके अलावा आपके जीवन से जुड़े किसी भी फैसले के लिए आपको अपने दिल और दिमाग दोनों से निर्णय लेना चाहिए।

याद रखें दिल के निर्णय को दिमाग पर और दिमाग के निर्णय को दिल पर हावी नहीं होने देना है। फैसले ऐसे लिजिए जिससे की आपको कोई तकलीफ़ न हो।
Similar questions