Physics, asked by susheelpal8299880966, 10 months ago

एक 100 वोल्ट का वोल्टमीटर जिसका अपना प्रतिरोध 20 k-om
है, एक बहुत बड़े प्रतिरोध R के श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। जब
इसे 110 वोल्ट की लाइन में लगाया जाता है, तो यह 5 वोल्ट
पढ़ता है। प्रतिरोध R का परिमाण क्या होगा? उत्तर : 420kom​

Answers

Answered by ranyodhmour892
0

वोल्टमीटर (अंग्रेज़ी:Voltmeter) एक मापन यंत्र है जो किसी परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर को मापने के लिये प्रयोग किया जाता है। १८१९ में हैंस ऑरेस्टड ने वोल्टमीटर का आविष्कार किया।[1] उन्होंने चुम्बकीय दिशासूचक की सुई के पास रखे तार में विद्युत धारा का प्रवाह किया तो उन्होंने देखा कि इसकी दिशा में परिवर्तन हो रहा है। ध्यान देने पर ज्ञात हुआ कि तार में जितनी अधिक एंपियर की धारा प्रवाहित की जाती है, सुई की दिशा में उतनी ही तीव्रता से परिवर्तन होता है। इसी कारण से उनका मापन एकदम सही नहीं आ रहा था। १९वीं शताब्दी में आर्सीन डी आर्सोनवल ने ऐसा यंत्र बनाया जो पहले बने यंत्रों की तुलना में बेहतर मापन कर सके। इसके लिए उन्होंने कंपास की सुई को छोटा किया और उसे चारों तरफ से चुंबक से घेर दिया। यह डी आर्सोनवल मूवमेंट के नाम से जाना जाता है और इसका प्रयोग आज के एनालॉग मीटर में होता है। व्यावहारिक तौर पर वोल्टमीटर अमीटर की तरह ही काम करते हैं, जो वोल्टेज को मापने के साथ, विद्युत धारा और प्रतिरोध को भी मापते हैं।

Attachments:
Answered by shrutisharma4567
1

REFER THIS ATTACHMENT GIVE ABOVE

REFER THIS ATTACHMENT GIVE ABOVEPLZ MARK IT AS BRAINLIEST!!!

Attachments:
Similar questions