Math, asked by ggyanprakash316, 19 days ago


एक 15 मीटर लम्बी सीढ़ी भूमि से 12 मीटर ऊँचाई पर स्थित खिड़की तक पहुँचती है। दीवार से सीढ़ी के पैर की
दूरी है
15 मीटर
12 मीटर
B
(B)
12 मीटर
(A) 15 मीटर
(D)
9 मीटर
(C)3 मीटर​

Answers

Answered by rajendraparshad
3

Answer:

i think 12 meter is answer

Answered by abhi178
2

दिया गया है : एक 15 मीटर लम्बी सीढ़ी भूमि से 12 मीटर ऊँचाई पर स्थित खिड़की तक पहुँचती है ।

ज्ञात करना है : दीवार से सीढ़ी के पैर की दूरी क्या होगी ?

हल : चित्र को ध्यान से देखें , इसमें दर्शाया गया है कि किस तरह सीढ़ी , दीवार और फर्श आपस मे समकोण त्रिभुज का निर्माण करते हैं ।

अगर , सीढ़ी की लम्बाई को AB मान लिया, भूमि से सीढ़ी ऊँचाई BC मान लिया तो AC अवश्य ही सीढ़ी की दीवार से दूरी होंगी ।

अब, पायथागोरस प्रमेय से,

AB² = BC² + AC²

⇒(15)² = (12)² + AC²

⇒225 = 144 + AC²

⇒81 = 9² = AC²

⇒AC = 9

अतः दीवार से सीढ़ी के पैर की दूरी 9 मीटर होगी ।

Attachments:
Similar questions