एक 40 सेमी ऊँचे शंकु के छिन्नक के वृत्ताकार सिरों की त्रिज्याएँ 38 सेमी और 8 सेमी है। शंकु के छिन्नक की तिरछी ऊँचाई है
(a) 50 सेमी
(b) 10√7 सेमी
(c) 60.96 सेमी
(d) 4√2 सेमी
Answers
Answered by
7
छिन्नक की तिरछी या तिर्यक ऊँचाई 50 cm होगी । अतः विकल्प (a) 50 cm, सही है ।
एक 40 सेमी ऊँचे शंकु के छिन्नक के वृत्ताकार सिरों की त्रिज्याएँ 38 सेमी और 8 सेमी है।
हमें शंकु के छिन्नक की तिरछी ऊँचाई ज्ञात करनी है ।
दर्शाये गए चित्र को ध्यान से देखें ,
यहां चित्र से स्पष्ट है कि छिन्नक की तिरछी ऊँचाई होगी ,
जहाँ
- R तथा r छिन्नक से वृताकार सिरों की त्रिजाएँ हैं
- और h छिन्नक की ऊँचाई है ।
यहाँ , h = 40 cm , R = 38 cm , r = 8 cm
∴ L = √{40² + (38 - 8)²}
= √{40² + (30)²}
= √(1600 + 900)
= √(2500)
= 50 cm
अतः छिन्नक की तिरछी या तिर्यक ऊँचाई 50 cm होगी ।
Attachments:
Similar questions