Hindi, asked by gopalpal242, 1 month ago

एक-64, साकेत निवासी आपका मित्र राहल मीभाककाश में आपके साथ शिमला जाना चाहता है; उस समनासहमति देने कए मत्र लिखित





pls write in hindi​

Answers

Answered by shreyaasabe10
1

Answer:

कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मित्र को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें

अनुराग हॉस्टल,

महात्मा गांधी मार्ग,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

12 जनवरी, 2021

प्रिए मित्र,

मैं कल सकुशल अपने हॉस्टल पहुंच गया। सफर का थकान तो है लेकिन मैं ठीक हूं और उम्मीद करता हूं कि तुम भी ठीक होगे।

इस बार तुम्हारी वजह से मैं शिमला घूम पाया हूं। मेरी कई बार इच्छा हुई की मैं शिमला जाऊं लेकिन कभी जा नहीं पाया। तुमने मेरी चाहत समझी और मुझे अपने साथ वहां जाने का अवसर दिया इसके लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया। वहां मुझे बहुत मजा आया। ऊंचे पहाड़ों के बीच में खाई में बटोरी सुंदरता मन को मोहने वाला था।

उम्मीद है, आगे भी हम दोनों को फिर से कहीं एक साथ घूमने का अवसर मिलेगा ताकि हमलोग फिर से खूब मस्ती कर सकें। एक बार फिर तुम्हे दिल से शुक्रिया।

तुम्हारा मित्र,

Similar questions