एक आदमी-
-लालची- --तपस्या करना-
-देवता का प्रत्यक्ष होना--
--थैली में सोने के सिक्के- -जमीन पर न गिरे-- --गिरने पर मिट्टी हो जाने की
चेतावनी- --थैली का भर जाना-.
-आगे भी थैली पसारते रहना ।
Answers
Answer:
बहोत साल पहले की बात है। बड़ौदा नामक गांव में एक राजू नामक आदमी रहता था। वह काफ़ी धनवान होने के बावजूद भी धन के प्रति लालची था। एक दिन उसको खयाल आया की तपस्या करके देवता को खुश किया जाए । दुसरे दिन वह सुबह उठा स्नान किया और तपस्या करने बैठ गया और भगवान का जाप करने लगा। कुछ महीने बीत जाने के बाद देवता प्रसन्न हुए और राजू के सामने प्रकट हो गए।
देवता ने राजू को पूछा की तुम्हे क्या चहिए? तो राजू ने कहा कि उसको धन ही धन प्राप्त हो। देवता ने राजू को चेतावनी दी की अगर सोने के सिक्के जमीन पर गिर गए तो वह मिट्टी बन जायेंगे। राजू मान गया और थैली देवता के समक्ष रख दी। देवता ने तथास्तु कहा और सोने के सिक्के थैली में गिरते गए। राजू का लालच बढ़ता गया और वह थैली को बड़ा करता गया । लेकिन थैली सिक्को का बोझ संभाल नहीं पाई और वह पूरी तरह से फट गई। थैली के फटने के कारण सिक्के जमीन पर गिरे और जैसा की देवता ने कहा था वह सोना मिट्टी में तब्दील हो गया। देवता अदृश्य हो गए लेकिन राजू को लालच करने का सबक सिखाकर चले गए। राजू को अपने लालच का एहसास हुआ और उसने जिन्दगी में कभी भी धन की लालसा नहीं की।
धन्यवाद!
Answer:
एक आदमी--------लालची-------तपस्या करना----------देवता का प्रत्यक्ष होना--------थैली में
सोनेकेसिक्के--------जमीन पर न गिरे-------गिरनेपर मिट्टी हो जानेकी चेतावनी--------थैली का भर
जाना------- आगेभी थैली पसारतेरहना
अथवा
किसान का बेटा--------आलसी औए आपसी झगड़े-------किसान परेशान----------बीमार पड़ना--------
बेटों को सुधारनेका उपाय सोचना----------एक-एक लकड़ी काटनेको कहना---------चारों लकडियाँएक
साथ बांधना--------उन्हेंतोड़नेको कहना---------असमर्थ निकालना |
जुल कर रहने की सलाह"]