Hindi, asked by sarginya, 1 year ago

एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा कि घड़ी में कितना बजा है। नौकर ने उत्तर दिया एक सुई दूसरे के ऊपर है और जितने बजने वाले है उतने ही मिनट बाकी है।

Answers

Answered by ShuchiRecites
179
नमस्कार मित्र!

प्रस्तुत प्रश्न के लिए धन्यवाद!

■ नौकर ने कहा कि जितना वक्त अभी है, उतना ही एक घंटा पूरा होने में बाकी है।

अब हम यह जानते है कि ३० मिनट एक घंटे का आधा समय है।
● इसलिए मिनट की जगह ३० होगा।

अब यह बोला गया है कि दोनो सूई एक दूसरे के ऊपर है और हम यह जानते है की घड़ी मे ३० को "6" रखते है। और दोनो सुई एक के ऊपर एक है अर्थात् दोनो सुई "6' के ऊपर है।
● अर्थात् समय 6 : 30 है।

आपके प्रश्न का उत्तर ६ : ३० है।

धन्यवाद!
आपका जीवन शुभ हो!
Attachments:
Answered by Anonymous
196
प्रश्न :

एक आदमी ने अपने नौकर से पूछा कि घड़ी में कितना बजा है। नौकर ने उत्तर दिया एक सुई दूसरे के ऊपर है और जितने बजने वाले है उतने ही मिनट बाकी है।

उत्तर :

नौकर ने कहा कि जितना बजने वाला है उतना ही समय एक घंटे पूरे होने में बाकी है ।

अतः मिनट ३० होगा क्योंकि एक घन्टे का आधा ३० मिनट होगा।

३० मिनट का मतलब सुई ६ पे होगा।

प्रश्न के मुताबिक दोनो सुई एक दूसरे के ऊपर थी। इससे स्पष्ट है कि दोनों सुई ६ पे थी और समय ६:६० था !

आशा है आपको समझ आया होगा !!
Similar questions