India Languages, asked by sachinrathod1234, 1 year ago

"एक आदमी स्वर्ग और नर्क के द्वार पर खड़ा है उसके सामने दो द्वार है लेकिन कौन सा द्वार कहाँ जाता है ये नहीं पता । एक बार प्रवेश कर लेने के बाद द्वार से बाहर नहीं आ सकते । दोनों द्वारों पर दो देवदूत खड़े है इनमे से एक हमेशा सच बोलता है और एक हमेशा झूठ , लेकिन ये नहीं पता की कौन सा देवदूत झूठ बोलता है कौन सा सच। अगर उस आदमी को स्वर्ग जाना हो और वो एक और सिर्फ एक प्रश्न किसी एक और सिर्फ एक देवदूत से पूछ सकता है तो वो क्या प्रश्न करेगा और किससे?"​

Answers

Answered by IC1101
14

Explanation:

दोनो में से किसी एक को A व दूसरे को B मान लें ।

A के पास जाईये व उससे पूछिए कि यदि मैं B से स्वर्ग का रास्ता पूछूँ तो वो कौन सा रास्ता बताएगा?

(निवेदन कि निम्न दोनो स्थितियों को ध्यान से पढ़ें व विश्लेषित करें)

स्थिति:1 यदि A झूठा हुआ तो वह B को झूठा कहेगा

क्योंकि A यदि झूठा है तो मतलब B सच्चा है

व A झूठ बोलता है अतः B के बारे में

गलत(झूठ) कहेगा।

स्थिति :2 यदि A सच्चा हुआ तो मतलब B झूठा होगा

तथा अब भी A , B को झूठा ही कहेगा

क्योंकि A सच बोलता है अतः वह B के बारे

में सही बताएगा कि वह झूठा है।

यही काम आप B के साथ भी कर सकते है उससे A के बारे में वही सवाल पूछिए जो पहले आपने A से पूछा था तथा उक्त दोनों स्थितियों पर विचार कीजिए ।

परिणाम वही आएंगे।

निष्कर्षतः आप यह पाएँगे कि दोनों में से कोई भी सच्चा या झूठा हो वह बाजु वाले को झूठा ही कहेगा।

आप किसी भी एक के पास जाईये तथा उससे पूछिए कि यदि मैं बाजु वाले से स्वर्ग का रास्ता पूछूँ तो वह कौन सा रास्ता बताएगा?

जो भी रास्ता वह बताए आप उससे भिन्न रास्ता चुनें वही रास्ता स्वर्ग का होगा।

- धन्यवाद

Answered by kritikagarg6119
0

दोनो में से किसी एक को A व दूसरे को B मान लें ।

A के पास जाईये व उससे पूछिए कि यदि मैं B से स्वर्ग का रास्ता पूछूँ तो वो कौन सा रास्ता बताएगा?

(निवेदन कि निम्न दोनो स्थितियों को ध्यान से पढ़ें व विश्लेषित करें)

स्थिति:1 यदि A झूठा हुआ तो वह B को झूठा कहेगा

क्योंकि A यदि झूठा है तो मतलब B सच्चा है

व A झूठ बोलता है अतः B के बारे में

गलत(झूठ) कहेगा।

स्थिति :2 यदि A सच्चा हुआ तो मतलब B झूठा होगा

तथा अब भी A , B को झूठा ही कहेगा

क्योंकि A सच बोलता है अतः वह B के बारे

में सही बताएगा कि वह झूठा है।

यही काम आप B के साथ भी कर सकते है उससे A के बारे में वही सवाल पूछिए जो पहले आपने A से पूछा था तथा उक्त दोनों स्थितियों पर विचार कीजिए ।

परिणाम वही आएंगे।

निष्कर्षतः आप यह पाएँगे कि दोनों में से कोई भी सच्चा या झूठा हो वह बाजु वाले को झूठा ही कहेगा।

आप किसी भी एक के पास जाईये तथा उससे पूछिए कि यदि मैं बाजु वाले से स्वर्ग का रास्ता पूछूँ तो वह कौन सा रास्ता बताएगा?

जो भी रास्ता वह बताए आप उससे भिन्न रास्ता चुनें वही रास्ता स्वर्ग का होगा।

अत्यंत प्रसन्नता का स्थान या स्थिति: कुछ ऐसा जो बहुत सुखद या सुखद हो।

#SPJ3

Learn more about this topic on:

https://brainly.in/question/8859210

Similar questions