Science, asked by ataurrehmankhan1100, 4 months ago

एक आदर्श कुए की विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by NaitikMahtha
4

Answer:

आदर्श कुएँ की विशेषताओं का उल्लेख विगत प्रश्न के अन्तर्गत किया जा चुका है। नलकूप एक स्वच्छ स्थान (गन्दे नाले व तालाब आदि से दूर) पर निर्मित किए जाने चाहिए। अधिकाधिक गहराई तक खुदाई करके नलकूप लगाने चाहिए। नलकूप ऊपर से ढके रहने चाहिए l

आशा करता हूँ की यह उत्तर आपको पसंद आए l

Answered by shishir303
0

एक आदर्श कुएँ की निम्नलिखित विशेषताएं होनी चाहिए...

  • आदर्श कुएँ का निर्माण गंदी जगह, नाले, तालाब आदि के पास में नही किया जाना चाहिए। इन जगहों से कम से कम 100 फीट की दूरी जरूर होनी चाहिए।
  • आदर्श कुएँ की भीतरी सतह पक्की ईंट की पत्थरों की बनी होनी चाहिए।
  • कुएँ की दीवार भूमि की सतह से काफी ऊपर निर्मित होनी चाहिए, जिससे बाहर का गंदा पानी में प्रवेश नहीं करें।
  • कुएँ की गहराई अधिक से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि संभव हो तो कुएं के चारों ओर खंबे लगाकर ऊपर छत डलवा देनी चाहिए, जिससे कुएँ बाहरी पदार्थ, जैसे पेड़ की पत्तियां, टहनियां, धूल-मिट्टी, पक्षियों की बीट, आदि नही गिरे और कुएँ का जल प्रदूषित नहीं हो।
  • कुएँ से जब भी पानी निकाले तो बर्तन और रस्सी दोनों साफ-सुथरा होना चाहिए।
  • कुएँ में नियमित रूप से पोटेशियम परमैंगनेट अथवा लाल दवा देसी दवा डालते रहना चाहिए, जिससे कुएँ में उत्पन्न हानिकारक कीटाणु नष्ट हो जाएं।
Similar questions